Advertisment

Raghav Chadha: 'आप' के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बायो बदलकर ‘निलंबित संसद सदस्य’ कर दिया।

author-image
Bansal news
Raghav Chadha: 'आप' के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अपना परिचय (बायो) शनिवार को बदलकर ‘निलंबित संसद सदस्य’ कर दिया। इससे एक दिन पहले चड्ढा को 'नियमों के घोर उल्लंघन, कदाचार, अपमानजनक रवैये और अवमाननापूर्ण आचरण' के लिए राज्यसभा से विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया।

Advertisment

चड्ढा पर ये आरोप

सदन के नेता पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने तथा सदन की एक समिति के लिए चार सदस्यों का नाम उनकी सहमति लिए बिना प्रस्तावित करने का मुद्दा उठाया। चड्ढा पर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023’ को पारित कराने की प्रक्रिया के दौरान प्रवर समिति के गठन का प्रस्ताव दिया था और इस समिति के लिए चार सांसदों.. सस्मित पात्रा (बीजू जनता दल), एस फान्गनॉन कोन्याक (भारतीय जनता पार्टी), एम थंबीदुरई (ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम) और नरहरि अमीन (भाजपा) के नाम उनकी अनुमति के बिना शामिल किए थे।

चड्ढा ने जारी किया बयान 

चड्ढा ने शुक्रवार रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘मेरा निलंबन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आज के युवाओं के लिए एक कड़ा संदेश है, यदि आप सवाल पूछने की हिम्मत करेंगे, तो हम आपकी आवाज को कुचल देंगे। मुझे दिल्ली सेवा विधेयक पर संसद में अपने भाषण के जरिए वे कठिन सवाल पूछने के कारण निलंबित किया गया जिनका दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कोई जवाब नहीं दे पाई।’’ उन्होंने कहा, 'मेरा अपराध यह है कि मैंने दिल्ली के मुद्दे पर भाजपा के दोहरे मानदंडों का उजागर किया और उन्हें 'आडवाणी-वाद' एवं 'वाजपेयी-वाद' का पालन करने के लिए कहा।

तथ्य यह है कि 34 वर्षीय सांसद ने उन्हें आईना दिखाया और उनसे जवाब मांगा, जिससे वे घबरा गए।' आप नेता ने कहा, 'भाजपा ने जिस तरह राहुल गांधी को संसद से बाहर करने की योजना बनाई, उससे पता चलता है कि वे बिना किसी हिचकिचाहट के आम आदमी पार्टी के किसी भी सांसद को निलंबित करने और बाद में निष्कासित करने के लिए इसी तरह की रणनीति बनाने की इच्छा रखते हैं।' चड्ढा, संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से निलंबित होने वाले आम आदमी पार्टी के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को 24 जुलाई को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Independence Day: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान

Beautiful Schools In Bhopal: भोपाल में 8 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें

G20 Summit 2023: ऑस्ट्रेलिया के Prime Minster दिल्ली में G20-समिट में लेंगे भाग, अगले माह करेंगे भारत की यात्रा

Advertisment

G-20 Meeting: PM मोदी बोले- भ्रष्टाचार का असर गरीब-वंचित तबकों पर सबसे ज्यादा, भारत इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता

Rathi Karthigesu passed away: सिंगापुर की जानी मानी भरतनाट्यम डांसर राठी कार्तिगेसु का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Raghav Chadha Suspended Delhi Ordinance Bill Delhin News raghav chadha news Suspended Member of Parliament
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें