/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ट्विटर पर पुलिस शिकायत की प्रति साझा करते हुए सिंह ने कहा कि इस तरह की धमकियों से वह डरने वाले नहीं हैं।
आप के नेता ने दिल्ली पुलिस से अपील की कि मामले में वह संज्ञान ले और कार्रवाई शुरू करे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार की शाम करीब सात बजे राज्यसभा के सदस्य सिंह ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) के तहत असंज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की गई है।’’
भाषा नीरज नीरज वैभव
वैभव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें