/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aap-4.jpg)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की।
पार्टी ने आप के प्रदेश अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा को आइजोल उत्तर-3 से मैदान में उतारा है, जबकि वनलालमाविया वानचावंग, बियाकथियांघलिमा और लालनगैहौमा पचाऊ क्रमशः आइजोल पश्चिम -1, आइजोल पश्चिम-3 और आइजोल दक्षिण-1 से चुनाव लड़ेंगे।
मिजोरम में मतदान सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें:
Leo Twitter Review: कहीं ब्लॉकबस्टर तो कहीं डिजास्टर साबित हुई लियो, सोशल मीडिया पर मिला ये रिव्यू
India vs Bangladesh : बांग्लादेश ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें