AAP MP Sanjay Singh: दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi liquor scam) में फंसे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh) को राहत नहीं मिली है। जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर फैसले से झटका दिया है। बता दें, कोर्ट के फैसले से राहत नहीं मिली है।
5 फरवरी को विस्तृत सुनवाई की बात
आपको बताते चलें, आप सांसद संजय सिंह के मामले में SC ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है तो वहीं पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की है।
एवेन्यू कोर्ट ने दी थी अनुमति
आपको बताते चलें, दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह को विशेषाधिकार मामलों के उल्लंघन के मामले में अपनी दलीलें दाखिल करने के लिए संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की अनुमति दे दी है।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh was produced before Delhi's Rouse Avenue Court today at the end of his judicial custody, in connection with the Excise policy money laundering case. pic.twitter.com/ckcWCqsvcn
— ANI (@ANI) December 11, 2023
समिति ने उन्हें 5 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें अपने सहयोगियों, अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों से मिलने की इजाजत नहीं होगी।
जानें क्या था पूरा मामला
यहां पर मामले की बात की जाए तो, आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के आवास पर दो किस्तों में दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे। ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि अरोड़ा ने सिंह के घर पर दो मौकों पर दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे. अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच यह नकदी पहुंचाई गई। इस मामले में संजय सिंह ने राजनीतिक षडयंत्र होने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें
Rajasthan New CM: 12 दिसंबर को तय हो जाएगा राजस्थान सीएम का नाम, 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
AAP MP, Sanjay Singh, Supreme Court of India, Avenue Court, Delhi liquor scam