Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग केस: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 18 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे

Money Laundering Case: दिल्ली मनी लॉन्ड्रिंग केस में आप नेता सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। वे देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
AAP leader Satyendra Jain gets bail in Money Laundering Case hindi news

Money Laundering Case: दिल्ली के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को कोर्ट से जमानत मिल गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि अभी ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को सशर्त जमानत दी है। वे 18 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मई 2022 को अरेस्ट किया गया था। सत्येंद्र जैन ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है।

Advertisment

संपत्तियों का हिसाब नहीं दे पाए थे सत्येंद्र जैन

24 अगस्त 2017 को ED ने CBI की ओर से दर्ज की गई FIR को आधार बनाकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच शुरू की थी। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक कई लोगों के नाम से चल संपत्तियां खरीदी थीं। वे ED को संपत्तियों का संतोषजनक हिसाब नहीं दे पाए थे। ED ने उनके साथ अजित प्रसाद जैन, पूनम जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।

सत्येंद्र को पहले इलाज के लिए मिली थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को मेडिकल कंडीशन के आधार पर सत्येंद्र जैन को 42 दिन की जमानत दी थी। 11 जुलाई को जमानत का आखिरी दिन था। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हिदायत दी थी कि सत्येंद्र जैन प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते हैं, लेकिन किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे। न ही वे दिल्ली के बाहर जाएंगे। जो इलाज कराएंगे, उसकी रिपोर्ट 10 जुलाई तक कोर्ट में पेश करेंगे।

Satyendra Jain

मई में एक हफ्ते में 3 बार अस्पताल गए थे जैन

25 मई की सुबह, AAP नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया गया। दोपहर में उनकी स्थिति खराब होने पर उन्हें लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में शिफ्ट किया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।

Advertisment

सत्येंद्र जैन की रिहाई पर क्या बोले केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई। इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई बार रेड हुई। एक पैसा भी नहीं मिला। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए। गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भगवान हमारे साथ है। आज ये भी रिहा हो गए।

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा ?

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे संजय भाई और अरविंद जी के बाद आज सत्येंद्र जैन भी रिहा हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस चाय वाले ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना: 400 से अधिक लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, ऐसे बन गया नटवरलाल

Advertisment

संजय सिंह ने क्या कहा ?

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि 873 दिन का लंबा संघर्ष, मोदी की यातनाओं की सारी कोशिश भी सत्येंद्र के हौसले को नहीं तोड़ पाई। ये आम आदमी के नेता है, इन पर झूठे मुकदमे चला सकते हो, लाठियां बरसा सकते हो, जेल में डाल सकते हो मगर इनके हौसले नहीं तोड़ सकते।

ये खबर भी पढ़ें: सस्ते दामों में घूमें चेन्नई: IRCTC लाया चेन्नई का सस्ता टूर , 5 रात और 6 दिन की होगी ट्रिप, जानें क्या है किराया

money laundering case सत्येंद्र जैन Satyendra Jain मनी लॉन्ड्रिंग केस Money Laundering Case Delhi AAP leader Satyendra Jain gets bail Satyendra Jain will come out of jail after 18 months Satyendra Jain gets bail hindi news मनी लॉन्ड्रिंग केस दिल्ली आप नेता सत्येंद्र जैन को जमानत 18 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन को जमानत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें