/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/AAP-Councilor-Councilor-Ram-Chander-in-Delhi-accused-BJP-of-kidnapping.jpg)
AAP Councilor: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद राम चंदर ने बीजेपी पर किडनैपिंग का आरोप लगाया। राम चंदर ने हफ्तेभर पहले बीजेपी जॉइन की थी, लेकिन अब वे वापस आम आदमी पार्टी में लौट आए हैं। राम चंदर ने वीडियो जारी करके कहा कि रविवार सुबह भाजपा के कुछ लोग उन्हें घर से अगवा करके ले गए। राम चंदर ने कहा कि जब मेरे बेटे और AAP के सीनियर नेताओं ने पुलिस को कॉल किया तब भाजपा के लोग मुझे वापस घर छोड़ कर गए।
'ED-CBI केस में फंसाने की धमकी दी'
https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1830208598820925783
आम आदमी पार्टी पार्षद राम चंदर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें ED-CBI केस में फंसाने की धमकी देकर किडनैप किया था। आप नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और MCD इंचार्ज दुर्गेश पाठक ने राम चंदर के वीडियो को शेयर करके BJP पर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
पार्षद चंदर बोले- केजरीवाल को सपने में देखा
दिल्ली के वार्ड नंबर-28 से पार्षद राम चंदर ने 28 अगस्त को बीजेपी जॉइन की थी। 4 दिन बाद ही वे वापस आम आदमी पार्टी में आ गए। उन्होंने कहा था कि बीजेपी जॉइन करने के बाद मैंने अरविंद केजरीवाल को सपने में देखा। इससे मेरा हृदय परिवर्तन हुआ और मैं वापस आम आदमी पार्टी में आ गया।
पार्षद राम चंदर ने वीडियो में क्या कहा ?
आप पार्षद राम चंदर ने वीडियो में बताया कि भाजपा के कुछ लोग मुझे अपने हेडक्वार्टर ले गए थे। वहां उन्होंने मुझे धमकी दी कि ED-CBI मुझे फर्जी केस में फंसा देगी। मेरे बेटे आकाश ने पुलिस हेल्पलाइन को कॉल किया, जबकि हमारी पार्टी के सीनियर लीडर्स ने पुलिस कमिश्नर को कॉल किया। जब भाजपा को इसके बारे में पता चला, तब उन्होंने मुझे घर वापस आने दिया। मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं ED और CBI से डरता नहीं हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक सिपाही हूं।
पार्षद के बेटे ने क्या कहा था ?
https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1830153519204012197
पार्षद राम चंदर के बेटे आकाश ने रविवार दोपहर में एक वीडियो में कहा था कि मेरे पिता के पास भाजपा के पूर्व पार्षद का फोन आया था कि वे हमारे घर के नीचे खड़े हैं और उनसे मिलना चाहते हैं। मेरे पापा नीचे अपने ऑफिस पहुंचे। वहां चार-पांच लोग थे, जिन्होंने मेरे पापा को धमकाया कि उन्हें फर्जी ED-CBI केस में फंसा देंगे। इसके बाद वे उन्हें अपने साथ ले गए। हम उन्हें ढूंढ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:क्या पश्चिम बंगाल में बनेगा रेपिस्ट को फांसी देने का कानून, विधानसभा सत्र में बिल पेश करेगी ममता बनर्जी सरकार
बीजेपी ने अपहरण के आरोपों का खंडन
भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद राम चंदर के अपहरण के आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि राम चंदर आपकी पार्टी में हों या नहीं, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता। यह साफ है कि वे अपने घर पर बैठे हैं, जबकि आप अफवाहें फैला रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें