AAP CM Candidate in Gujarat: दिसंबर में होने वाले गुजरात के विधानसभा चुनाव की जहां पर तारीख आ गई है वहीं पर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है तो वहीं पर इस बार दिल्ली सीएम केजरीवाल की पार्टी आप ( Aam Aadmi Party) ने तैयारियां तेज कर दी है जहां पर आज आम आदमी पार्टी ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए ईशुदान गढ़वी को चुन लिया है। जिन्हें 73% लोगों द्वारा चुना गया है।
गुजराती पत्रकार है गढ़वी
आपको बताते चलें कि, केजरीवाल ने वेबसाइट, ईमेल, मोबाइल एप्लिकेशन, संदेश और वॉट्सऐप के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे थे। 16 लाख 48 हजार 500 लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता के बारे में जवाब दिया। 73% लोगों ने इशुदान गढ़वी को चुना। पंजाब में भी इसी तरह सर्वे के बाद आप के सीएम उम्मीदवार के रूप में भगवंत मान के नाम की घोषणा की गई थी। आपको बताते चलें कि,आम आदमी पार्टी ने बीते मंगलवार को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी की है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद घोषित उम्मीदवारों की संख्या 108 हो गई है। गुजरात में आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है, जो अब तक 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
दौड़ में शामिल आ रहे ये प्रभावशाली नाम
गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए कई नाम सामने आ रहे है जिनमें तीन नाम प्रमुख रूप से सामने आए है जिनके बारे में आपको बताते है-
गोपाल इटालिया-
यहां पर दौड़ में सीएम पद के रेस में गोपाल इटालिया का नाम सामने आ रहा है जहां पर गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. वो पाटीदार समुदाय से आते हैं. साल 2017 में वो पाटीदार आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में एक थे. हालांकि अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
इसुदान गढ़वी –
आपको बताते चले कि, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री की रेस में इसुदान गढवी का नाम सबसे ज्यादा आगे आ रहा है जहां पर इसुदान गढवी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. उन्हें गुजरात में आप के ज़मीनी नेता के तौर पर पहचान मिली हुई है।
अल्पेश कथेरिया-
आपको बताते चलें कि, अल्पेश कथेरिया पिछले महीने केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वो भी पाटीदार समुदाय से आते हैं जिनके भी सीएम पद के लिए उम्मीदवारों की रेस में शामिल होने की जानकारी मिली है। अब गुजरात में आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की लड़ाई में कौन बाजी मारता है ये आज पता चल जाएगा।