/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-CG-AAP-Candidate-First-List.jpg)
MP-CG AAP Candidate First List: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 10-10 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है।
एमपी में इन नेताओं पर पार्टी ने जताया भरोसा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में सेवढ़ा से संजय दुबे, गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, हुजूर से डॉ. रवि कांत द्विवेदी, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय को आप उम्मीदवार घोषित किया गया है।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1700156957577953687?s=20
इसके साथ ही पेटलावद से कोमल दामोर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सिरमौर सीट से सरिता पाण्डेय, सिरौंज से आईएस मौर्य, चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा और महाराजपुर से राम जी पटेल को उम्मीदवार चुना गया है।
छत्तीसगढ़ से ये नेता ठोकेंगे ताल
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने दंतेवाड़ा से बालूराम भवानी, अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी और भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है। वहीं मध्य प्रदेश के सेवड़ा से संजय दुबे, दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय औऱ महाराजपुर से रामजी पटेल ताल ठोकेंगे।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1700150000158744791?s=20
यहां देखें मध्य प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट-
गोविंदपुरा- सज्जन सिंह परमार
हुजूर- डॉ. रविकांत द्विवेदी
दिमनी- सुरेंद्र सिंह तोमर
मुरैना- रमेश उपाध्याय
पेटलावाड़- कोमल दामोर
सिरमौर-सरिता पांडे
सिरोंज- आईएस मोर्ये
चुरहट- अनेंद्र गोविंद मिश्रा 'राजन'
महाराजपुर- रामजी पटेल
AAP ने छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर उतारे कैंडिडेट
दंतेवाड़ा- बालूराम भवानी
नारायणपुर - नरेन्द्र कुमार नाग
अकलतरा - आनंद प्रकाश मिरी
भानुप्रतापपुर - कोमल हुपेंडी
कोरबा -विशाल केलकर
राजिम - तेजराम विद्रोही
पत्थलगांव - राजाराम लकड़ा
कवर्धा - खड़गराज सिंह
भटगांव -सुरेन्द्र गुप्ता
कुनकुरी - लेओस मिंज
ये भी पढ़ें:
MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी
‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट
G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें