Advertisment

ATS की पूछताछ में HUT से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा, संदिग्ध की जानकारी आई सामने

छानबीन में जैसे ही सय्यद सामी के MHK के जुड़े होने की जानकारी लगी तो मामले में और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। ATS Action on HUT

author-image
Bansal News
ATS की पूछताछ में HUT से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा, संदिग्ध की जानकारी आई सामने

भोपाल। ATS Action on HUT मध्य प्रदेश में HUT जुड़े रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि संदिग्ध आतंकी एक कोचिंग संचालक निकला है, जो कुछ दिन पहले ही सऊदी से लौटा था। बताया गया है कि सय्यद सामी रिजवी MHK टेक्निकल इंस्टीट्यूट का प्रिंसिपल है। फिल्हाल वह ATS की रिमांड पर है।

Advertisment

कई लोगों से पूछताछ की जा रही

एटीएस द्वारा की जा रही छानबीन में जैसे ही सय्यद सामी के MHK के जुड़े होने की जानकारी लगी तो मामले में और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि आरोपी कोहेफिजा में एक कोचिंग चलाता था। इसके साथ ही वह फिजिकस का प्रोफेसर भी है। ATS Action on HUT

यह भी पढ़ें- SBI Notification: बिना फॉर्म भरे होंगे 2000 के नोट एक्सचेंज, SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

संदिग्ध आतंकियों की रिमांड बढ़ाई

यहां बता दें कि एटीएस द्वारा लगातार ही मामले की जांच की जी रही है। वहीं एमपी और हैदराबाद से पकड़े गए HuT हट के संदिग्ध आतंकियों की रिमांड 24 मई तक के लिए बीते दिनों बढ़ा दी गई है। पकड़े गए सभी 16 आतंकियों की NIA कोर्ट में पेशी थी, जिसके बाद 6 संदिग्ध आतंकियों को जेल भेजा गया है। ATS Action on HUT

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज, अरविंद केजरीवाल से मिले सीएम नीतीश कुमार

आतंकी हमले को लेकर पुलिस चैकन्नी

जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों पकड़े जाने के बाद से ही भोपाल में पुलिस आतंकी हमले को लेकर भी लगातार चैकन्नी है। दरअसल, जांच में पता चला था कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए निशाना बनाना चाहते थे। जिसके बाद से सुरक्षा इंतजाम और बढ़ा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Jabalpur: गरीब-मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना

Advertisment

आतंकियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा

इसके साथ ही अतीक मर्डर केस के बाद से पुलिस इन पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखे हुए है। बीते दिनों कोर्ट में हुई पेशी के दौरान भी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए 3 लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया था। थाना पुलिस, हॉक फोर्स, ATS के जवानों ने मोर्चा संभाला था। ATS Action on HUT

यह भी पढ़ें- Bhopal: बंसल हॉस्पिटल में प्रेगनेंसी को लेकर वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने ​दिए टिप्स

terrorist ATS interrogation HUT about ATS Action on HUT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें