भोपाल। ATS Action on HUT मध्य प्रदेश में HUT जुड़े रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि संदिग्ध आतंकी एक कोचिंग संचालक निकला है, जो कुछ दिन पहले ही सऊदी से लौटा था। बताया गया है कि सय्यद सामी रिजवी MHK टेक्निकल इंस्टीट्यूट का प्रिंसिपल है। फिल्हाल वह ATS की रिमांड पर है।
कई लोगों से पूछताछ की जा रही
एटीएस द्वारा की जा रही छानबीन में जैसे ही सय्यद सामी के MHK के जुड़े होने की जानकारी लगी तो मामले में और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि आरोपी कोहेफिजा में एक कोचिंग चलाता था। इसके साथ ही वह फिजिकस का प्रोफेसर भी है। ATS Action on HUT
यह भी पढ़ें- SBI Notification: बिना फॉर्म भरे होंगे 2000 के नोट एक्सचेंज, SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
संदिग्ध आतंकियों की रिमांड बढ़ाई
यहां बता दें कि एटीएस द्वारा लगातार ही मामले की जांच की जी रही है। वहीं एमपी और हैदराबाद से पकड़े गए HuT हट के संदिग्ध आतंकियों की रिमांड 24 मई तक के लिए बीते दिनों बढ़ा दी गई है। पकड़े गए सभी 16 आतंकियों की NIA कोर्ट में पेशी थी, जिसके बाद 6 संदिग्ध आतंकियों को जेल भेजा गया है। ATS Action on HUT
आतंकी हमले को लेकर पुलिस चैकन्नी
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों पकड़े जाने के बाद से ही भोपाल में पुलिस आतंकी हमले को लेकर भी लगातार चैकन्नी है। दरअसल, जांच में पता चला था कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए निशाना बनाना चाहते थे। जिसके बाद से सुरक्षा इंतजाम और बढ़ा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Jabalpur: गरीब-मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना
आतंकियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा
इसके साथ ही अतीक मर्डर केस के बाद से पुलिस इन पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखे हुए है। बीते दिनों कोर्ट में हुई पेशी के दौरान भी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए 3 लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया था। थाना पुलिस, हॉक फोर्स, ATS के जवानों ने मोर्चा संभाला था। ATS Action on HUT
यह भी पढ़ें- Bhopal: बंसल हॉस्पिटल में प्रेगनेंसी को लेकर वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स