Advertisment

AAMNE SAMNE ABHIYAN:अभियान की हुई शुरुआत, रेलवे और अन्य प्रकरणों की सुनवाई

सामान्य लोगो के मामलों की सुनवाई होगी... दरअसल इन सबके पीछे आई जी का मकसद यही है थाने में लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा हो... दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ सुनवाई का ये सिलसिला

author-image
Bansal News
AAMNE SAMNE ABHIYAN:अभियान की हुई शुरुआत, रेलवे और अन्य प्रकरणों की सुनवाई

BILASHPUR: बिलासपुर रेंज के आई जी रतनलाल डाँगी ने रेंज भर के थाने में दर्ज प्रकरणों और राहत राशि के वितरण को लेकर आज से आमने सामने अभियान की शुरुआत रेंज आफिस से शुरू, की... तीन चरणों मे चलने वाले इस आमने सामने में आज पहले दिन रेलवे और एस टी एस सी के प्रकरणों की सुनवाई की गई... बिलासपुर जिले के अलावा दूसरे जिले के एस पी और डी एस पी सहित अन्य अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया... आज पहले चरण में रेलवे से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई उसके बाद एस सी / एस टी से जुड़े मामलों की सीधी सुनवाई आई जी ने की... कुछ जमीन से जुड़े तो कुछ मामले मारपीट और दूसरे प्रकरणों के थे... आमने सामने के दौरान कुछ जिलों के अधिकारी आई जी की क्लास में सवालों के उत्तर देने से बचते रहे है.. जिन थानों के प्रकरणों पर जानबूझकर देरी की जा रही है.. संबंधितों को राहत राशि नही दी गयी है ऐसे मामलों से जुड़े अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा... 27 मई को सामान्य लोगो के मामलों की सुनवाई होगी... दरअसल इन सबके पीछे आई जी का मकसद यही है थाने में लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा हो... दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ सुनवाई का ये सिलसिला देर शाम तक जारी था... आई जी की इस विशेष क्लास में उन लोगो को ज्यादा उम्मीदे है जिनके प्रकरण साल 2000 से लंबित पड़े हुए है... ऐसे लोगो ने आई जी की इस क्लास से खुशी जाहिर की....

Advertisment

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें-

bilashpur koyla LOOT: कोयले की खदान में हैरान कर देने वाली चोरी, कभी नहीं देखी होगी आपने

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें