aamir khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) पिछले कुछ सालों से विवादों में अक्सर घिरे रहते है। बीते दिनों ही आमिर अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में आए थे। जिसमें लोगों की भावनाएँ भड़काने के आरोप लगाए गए थे। अब एक बार फिर आमिर सुर्खियों में है और इस बार अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक एड के कारण। हाल ही में रिलीज हुए एक एड में आमिर खान और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आए। कई लोगों का आरोप है कि आमिर और कियारा ने इसके जरिए हिंदू परंपराओं का अपमान किया है। वहीं अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस एड पर आपत्ति दर्ज कराई है। आइए जानते है गृह मंत्री ने क्या कहा।
बीते बुधवार ने मीडियो से बातचीत में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं। फिल्म अभिनेता #AamirKhan जी को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए।
विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं।
फिल्म अभिनेता #AamirKhan जी को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए। pic.twitter.com/f7zUSkTnrp
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 12, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने शिकायत मिलने के बाद अभिनेता आमिर खान का एक निजी बैंक का विज्ञापन देखा है। मैं उनसे भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के विज्ञापन करने का अनुरोध करता हूं। मैं इसे उचित नहीं मानता हूं। भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवताओं के अपमान करने का आरोप आमिर पर पहले भी लग चुका है। इस तरह के काम से एक धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। मेरा मानना है कि उन्हें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं है।’
क्यों हुआ बवाल
बता दें कि एक निजी बैंक के एड में एक नवविवाहित जोड़े के रूप में आमिर-कियारा दिखाए दे रहे है। जहां एड की शुरूआत में यह दिखाया जाता है कि दोनों जोड़ा दुल्हन के विदाई में न रोने की बात कार में कर रहे है वहीं आखिरी में दिखाया गया कि दूल्हा भी ‘घर जमाई’ हो सकता है और अपने घर से विदाई लेकर ससुराल में हमेशा के लिए रह सकता है। इस बात से लोगों को आपत्ति है। देखें…
https://youtu.be/A6Ejs2cPJDk