Advertisment

LAAL SINGH CHADDA: 48 घंटे से सोए नहीं थे आमिर खान, जानिए आखिर क्या थी वजह

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्डा जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इसी दौरान खान ने मीडिया से बात चीत की। उन्होंने कई शॉकिंग खुलासे भींकिए हैं।

author-image
Bansal News
LAAL SINGH CHADDA: 48 घंटे से सोए नहीं थे आमिर खान, जानिए आखिर क्या थी वजह

LAAL SINGH CHADDA: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्डा जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इसी दौरान खान ने मीडिया से बात चीत की। उन्होंने कई शॉकिंग खुलासे भींकिए हैं। अमीर ने बताया की वो नर्वस होने के कारण पिछले 48 घंटो से नही सोए हैं।

Advertisment

लाल सिंह चड्डा रिलीज होने में केवल एक दिन ही बाकी है और ऐसे में अमीर खान काफी नर्वस होते नजर आए। आमिर खान की टेंशन काफी बढ़ गई है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही काफी विवाद का सामना कर लिया हैं। इसी टेंशन में उनकी नींद उड़ गई हैं। एक्टर ने खुद बताया है कि उनका कैसा हाल हो गया है।

लाल सिंह चड्डा के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कई बातें बताई। उन्होंने शोक होने वाले कई बातें भी बताई। उन्होंने यह बताया की वो नर्वस है और 48 घंटो से सोए नहीं हैं। अमीर खान ने कहा- मैं इस समय बहुत ज्यादा नर्वस हूं। 48 घंटे हो गए हैं मैं सोया नहीं हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मैं सच में सो नहीं पा रहा हूं। मेरा दिमाग तेज गति में है, इसलिए मैं किताबें पढ़ता हूं या ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं। मैं अब 11 अगस्त के बाद ही सो पाऊंगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें