रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लकेर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे।
17 अगस्त को आई पहली सूची
ये सूची पिछले महीने 17 अगस्त को आई थी। पंजाब में विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। आप ने ट्वीट कर लिखा -इस बार चलेगी झाड़ू।
कांग्रेस पार्टी जल्द करेगी पहली सूची जारी
वहीं सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपनी पहली सूची जारी नहीं की है। कयास लगाए जां जल्द ही पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी। साथ ही बीजेपी भी अपनी दूसरी सूची जारी करने वाली है।
इन 12 प्रत्याशियों के नाम है सूची में
– प्रतापगढ़ से राजा राम श्याम
– सारंगढ़ से देव प्रसाद
– खरसिया से विजय जायसवाल
– कोटा से पंकज जेम्स
– बिल्हा से जसबीर सिंह
– बिलासपुर से डॉक्टर उज्ज्वला कराड
– मस्तूरी से धर्मदास भार्गव
– रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य
– रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह
– अंतागढ़ से संतराम सलाम
– केशकाल से जुगल किशोर
– चित्रकोट से बोमाडा राम
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी छग, आप की दूसरी सूची, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Aam Aadmi Party Chhattisgarh, AAP’s second list