Advertisment

आम आदमी पार्टी ने सिंघू बॉर्डर पर पांच हॉटस्पॉट उपकरण स्थापित किए

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को सिंघू बॉर्डर पर पांच हॉटस्पॉट उपकरण स्थापित किए, ताकि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हजारों किसान इंटरनेट का उपयोग कर सकें।

Advertisment

चड्ढा ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदर्शनकारियों की आवश्यकता के अनुसार कई और वाईफाई उपकरण लगाए जाएंगे।

मंगलवार को चड्ढा ने घोषणा की थी कि सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। किसान सितंबर में केंद्र द्वारा लागू किए गए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पंजाब के लिये आप के सह-प्रभारी चड्ढा ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया और पांच वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए और उनके कामकाज की जांच की।

Advertisment

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें