Jammu and Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। 18 सितंबर से शुरू हो रहे 90 विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।
#WATCH | Srinagar | Ahead of J&K elections, AAP leader Imran Hussain says, "AAP will fight elections in Jammu & Kashmir. If we form the government, then we will give free electricity and world-class health facilities to the public and set up Mohalla Clinics here. I appeal to the… pic.twitter.com/YIIyOUG8xh
— ANI (@ANI) August 21, 2024
आप नेता इमरान हुसैन ने दी जानकारी
आम आदमी पार्टी के नेता इमरान हुसैन ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधायसभा चुनाव लड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी। अगर हमारी सरकार वहां बनती है तो हम जनता को फ्री बिजली और वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे। साथ ही यहां पर मोहल्ला क्लीनिक भी बनाए जाएंगे। मैं जम्मू-कश्मीर की अवाम से अपील करता हूं कि वह एक बार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को चुनाव में मौका दें।
18 सितंबर से होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में 18 सिंतबर से 1 अक्तूबर के बीत तीन चरणों में विधानसभा चुनाव करवाने की घोषणा की है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था। वहीं, वोटों की गणना 4 अक्तूबर को की जाएगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 25 सीटों पर मतदान किया जाएगा, दूसरे चरण में 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में आयोजित किए गए थे, जो कि पांच चरणों में कराए गए थे। तब यह एक राज्य था और लद्दाक भी इसका ही भाग था।
अनुच्छेद 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव
केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए 90 सीटों वाली विधानसभा सीट पर पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, जबकि दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्तूबर को किया जाएगा। वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्तूबर को की जाएगी।
चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बदलाव के लिए काफी समय से तरस रहे हैं और वह न्याय के लिए कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों की ओर देख रहे हैं। वहीं, उन्होंने चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचाना चाहिए और राज्य में हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- BCCI Secretary Jay Shah: BCCI सचिव जय शाह बन सकते हैं ICC के नए चेयरमैन, नॉमिनेशन में 6 दिन बाकी; ENG-AUS का मिला साथ