Advertisment

Aakhri Sach Series: ऐसा क्या हुआ था दिल्ली के बुराड़ी केस में, अब बड़े पर्दे पर खुलेगा वो आखिरी सच

अब जल्द ही दिल्ली के पास स्थित बुराड़ी के एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या की कहानी अब सीरीज में दिखेगी।

author-image
Bansal News
Aakhri Sach Series: ऐसा क्या हुआ था दिल्ली के बुराड़ी केस में, अब बड़े पर्दे पर खुलेगा वो आखिरी सच

Aakhri Sach Series: बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अब जल्द ही दिल्ली के पास स्थित बुराड़ी के एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या की कहानी अब सीरीज में दिखेगी। यहां पर आखिरी सच सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

Advertisment

क्या था वो आखिरी सच

आपको बताते चलें, 'आखिरी सच' का ट्रेलर मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है जिसमें तमन्ना इस केस की पड़ताल करती नजर आ रही हैं। वो अंदाजा लगा रही हैं कि एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या की गई है या उन्होंने सुसाइड का कदम उठाया है।

यहां पर 2 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में भयावह कांड को लेकर डर नजर आ रहा है। यह वेब सीरीज 25 अगस्त को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

https://twitter.com/i/status/1690031288357683201

जानें कौन-कौन सीरीज में आएगा नजर

आपको बताते चलें, फिल्म में जांच अधिकारी के किरदार में तमन्ना भाटिया का लुक दमदार नजर आ रहा है वहीं पर परिवार के सदस्य के किरदारो में अभिषेक बनर्जी नजर आएगे। जिसने सामूहिक आत्महत्या की थी। इसके अलावा इसमें शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Advertisment
web series Aakhri Sach Series Dekhi burari case Tammana Bhatia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें