Advertisment

Aakash Air Data Breach : अचानक यात्रियों की जानकारी हुई लीक, कंपनी ने मांगी ग्राहकों से माफी

हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन आकाश एयर के डेटा में सेंध लगने की वजह से कुछ अनधिकृत लोगों की पहुंच उपयोगकर्ताओं की सूचनाओं तक हो जाने का मामला सामने आया है।

author-image
Bansal News
Aakash Air Data Breach : अचानक यात्रियों की जानकारी हुई लीक, कंपनी ने मांगी ग्राहकों से माफी

नई दिल्ली। Aakash Air Data Breach  हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन आकाश एयर के डेटा में सेंध लगने की वजह से कुछ अनधिकृत लोगों की पहुंच उपयोगकर्ताओं की सूचनाओं तक हो जाने का मामला सामने आया है।

Advertisment

गत सात अगस्त को विमान परिचालन शुरू करने वाली आकाश एयर ने इस गड़बड़ी के लिए अपने ग्राहकों से माफी मांगी है तथा खुद ही भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) को इस मामले की जानकारी दी है।कंपनी की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, 25 अगस्त को लॉगइन और साइन-अप सेवाओं को लेकर कुछ अस्थायी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘इसके चलते आकाश एयर के पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की सूचनाएं मसलन नाम, लिंग, ई-मेल पते और फोन नंबर की सूचनाएं कुछ अनधिकृत लोगों को उपलब्ध हो गईं।’ एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि इन जानकारियों के अलावा यात्रा से संबंधित कोई अन्य सूचना या यात्रा रिकॉर्ड एवं भुगतान की सूचना उजागर नहीं हुई है। आकाश एयर ने यह भी कहा कि ग्राहकों की सूचनाओं का संरक्षण उसके लिए सर्वोपरि है। ‘‘यदि ग्राहकों की इस वजह से कोई असुविधा हुई है, तो इसका हमें खेद है।’’

आकाश एयर पिछले एक दशक में परिचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन है। इसकी पहली उड़ान का परिचालन मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर सात अगस्त को हुआ था। अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला इस एयरलाइन के एक प्रमुख निवेशक थे। परिचालन शुरू होने के एक हफ्ते बाद ही झुनझुनवाला का निधन हो गया था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें