Advertisment

Aaj ka Rashifal: आज तुला राशि की अड़चनें होंगी दूर, धन और वाहन पाएंगी ये 3 राशियां, जानें अपना आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal: आज तुला राशि की अड़चनें होंगी दूर, धन और वाहन पाएंगे ये 3 राशियां, जानें 09 August 2023 काअपना आज का राशिफल.

author-image
Shyam Nandan

Aaj ka Rashifal - 09 August 2023: सनातन हिन्दू पंचांग के अनुसार 09 अगस्त को सावन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। दिन बुधवार है। आज उत्तर कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र के साथ वृद्धि और ध्रुव योग की युति के संयोग बन रहे हैं।

Advertisment

चंद्रमा आज भी सूर्य की उच्च राशि मेष में हैं, जबकि सूर्य चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर कर रहे हैं। सभी 9 ग्रहों की 12 राशियों में उनकी स्थिति और 27 नक्षत्रों की व्यवस्था के प्रभाव से जनित योग के अनुसार, आज सभी 12 राशियों के लिए 09 अगस्त 2023 का दिन कुछ इस प्रकार रहने के योग हैं, पढ़ें आज का अपना राशिफल।

आज का पंचांग विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.

मेष, वृषभ, मिथुनऔरकर्ककेलिएआज09 August, 2023 काराशिफल

मेषराशिफल - Aries Daily Horoscope in Hindi

आज मेष राशि के जातकों का दिन रचनात्मक कार्यों में बीतेगा. यात्रा काफी मनोरंजक और सफल होगी. व्यापारियों का काम-धाम और व्यवसाय बढ़िया चलेगा. आमदनी के योग हैं. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी. आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें.

वृषभराशिफल– Taurus Daily Horoscope in Hindi

वृष राशि के जातकों को आज के दिन आज के दिन धन प्राप्ति के योग हैं. कहीं निवेश किया पैसा से लाभ प्राप्त होगा. लेकिन आय में अधिक व्यय से बजट बिगड़ सकता है. छात्र आज अपने करियर को लेकर ठोस निर्णय ले सकते है जो आगे चलकर लिए लाभदायक सिद्ध होगा.

Advertisment

मिथुनराशिफल - Gemini Daily Horoscope in Hindi

मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन आत्मविश्वास के साथ शुरू होगा. घरवालो का भरपूर साथ मिलेगा. आज आप वाहन खरीदने की सोच सकते हैं. राजीति से जुड़े जातक नए अभियान में जुट जाएं, समय उत्तम है.

कर्कराशिफल - Cancer Daily Horoscope in Hindi

कर्क राशि के जातकों का दिन आज नवीन गतिविधियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी. विरोधी मुंह की खाएंगे. आज भूमि या भवन की खरीद-फरोख्त से बचें. जिन्हे रोजगार नहीं है, उन्हें को काम मिलेगा. व्यापारियों और उद्यमियों का व्यवसाय ठीक चलेगा. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी.

सिंह, कन्या, तुलाऔरवृश्चिककेलिएआज09 August, 2023 काराशिफल

सिंहराशिफल - Leo Daily Horoscope in Hindi

सिंह राशि के व्यापारी जातकों का दिन आज व्यापार में नई योजनाओं से शुरू प्रारंभ होगा. घर की सुख-शान्ति में थोड़ी बाधा हो सकता है, किसी छोटी बात को लेकर क्लेश हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सभी की राय से ही कोई काम करे.

Advertisment

कन्याराशिफल - Virgo Daily Horoscope in Hindi

कन्या राशि के जातकों का आज का दिन परोपकार में गुजरेगा. छात्र और शिक्षक मानसिक कार्यों में बढ़िया काम करेंगे. आज कोई नया निवेश न करें. व्यापार में हानि हो सकती है. राजनीति से जुड़े जातकों की स्थिति आशाजनक रहेगी. मिष्टान भोजन की प्राप्ति होगी.

तुलाराशिफल - Libra Daily Horoscope in Hindi

तुला राशि के जातक आज के दिन परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज आपके कुछ पुराने कानूनी अड़चन दूर हो सकते हैं. निजी उद्यम सजे जुड़े जातकों का व्यवसाय ठीक चलेगा. प्राइवेट नौकरी करने वालों को नयी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं.

वृश्चिकराशिफल - Scorpio Daily Horoscope in Hindi

वृश्चिक राशि के जो जातक राजनीति से जुड़े हैं, आज उनका दिन लाभकारी रहेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. छात्रों को आज अध्ययन में किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. गृहस्थों को जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग मिलेगा. नए वस्त्र की खरीद करेंगे.

Advertisment

धनु, मकर, कुम्भऔरमीनकेलिएआज09 August, 2023 काराशिफल

धनुराशिफल - Sagittarius Daily Horoscope in Hindi

धनु राशि के जातकों का आज दिन उत्तर रहेगा. परिवार की चिंता दूर होगी. जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग मिलेगा. आर्थिक समस्या और अड़चन दूर होगी. आज आप में परोपकार की भावना बलवती होगी. प्रेमियों का पार्टनर के साथ भेंट संभव हैं.

मकरराशिफल - Capricorn Daily Horoscope in Hindi

मकर राशि के जातकों का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. कहीं बाहर जाने का भी योग बन रहा है. दिन आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए बढ़िया है. व्यावसायिक संबंधों में मजबूती आएगी. आज कोई भी काम बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ सिद्ध होगा.

कुंभराशिफल - Aquarius Daily Horoscope in Hindi

कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन व्यर्थ भागदौड़ से शुरू होगा, लेकिन दोपहर के बाद स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. व्यवसायियों को आमदनी के अतिरिक्त अवसर प्राप्त होंगे. घर में किसी भी विवाद आज बचें. खानपान और स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. आज कहीं फंसा हुआ धन मिलने के योग हैं.

मीनराशिफल– Pisces Daily Horoscope in Hindi

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन योग दर्शा रहाहै. आपको आज कही से धन लाभ हो सकता है. अपने काम-काज में जुटे लोगों को बिज़नेस में अच्छी डील मिल सकती है. घर-परिवार में धार्मिक कार्य शुरू हो सकता है. बेवजह के खर्च पर नियंत्रण रखें.

ये भी पढ़ें:

>> Bank 5 Day Workweek: कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम को IBA ने दी मंजूरी

>> Benefits of Peppermint Oil: मांसपेशियों के दर्द को शांत करने में असरदार है पेपरमिंट ऑयल, जानें इसके और भी फायदे

>> Gujrat News: DRI ने कंटेनर से इतने करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की, पढ़ें पूरी खबर

>> Dehradun News: फिर से खोला गया ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग, पढ़ें विस्तार से

>> Pushpa 2 Fahadh Faasil Poster: आंखों पर काला चश्मा लगाए भंवर सिंह शेखावत का पहला लुक वायरल, देखें यहां

09 August 2023 ka Rashifal, Aaj ka Rashifal, 09 August ka Rashifal, 09 August ka Bhavishyfal, Daily Horoscope in Hindi, आज का राशिफल इन हिंदी, डेली होरोस्कोप इन हिंदी, 09 अगस्त 2023 होरोस्कोप, कैसा रहेगा आपका दिन, 09 अगस्त की भविष्यवाणी

Aaj ka rashifal daily horoscope in hindi कैसा रहेगा आपका दिन आज का राशिफल इन हिंदी डेली होरोस्कोप इन हिंदी 09 August 2023 ka Rashifal 09 August ka Rashifal Bhavishy 09 अगस्त 2023 होरोस्कोप Hindi me 09 August ka Rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें