Advertisment

Aaj Kya Banau: आज नाश्ते में बनाएं हेल्दी और क्रिस्पी लौकी का पराठा, बच्चों से लेकर बड़ों तक आएगा बेहद पसंद

Aaj Kya Banau: लौकी का पराठा स्वाद और सेहत का परफेक्ट मेल है। जानिए स्टेप बाय स्टेप रेसिपी जिससे बनेगा क्रिस्पी और लच्छेदार पराठा। बच्चों को लौकी खिलाने का बढ़िया तरीका।

author-image
anjali pandey
Aaj Kya Banau: आज नाश्ते में बनाएं हेल्दी और क्रिस्पी लौकी का पराठा, बच्चों से लेकर बड़ों तक आएगा बेहद पसंद

Lauki Ka Paratha Kaise Banayein: अगर आप रोज-रोज एक जैसा नाश्ता करके बोर हो चुके हैं और कुछ हेल्दी, स्वादिष्ट और हटके ट्राई करना चाहते हैं, तो आज ही बना कर देखिए लौकी का पराठा। आपने आलू, पनीर, गोभी या मूली के पराठे तो कई बार खाए होंगे, लेकिन लौकी का पराठा उतना ही लाजवाब और हेल्दी ऑप्शन है, जो खासतौर पर बच्चों को सब्जी के फायदे देने के साथ स्वाद का भी मजा देगा। कई लोग लौकी का नाम सुनते ही मुंह बना लेते हैं, लेकिन यकीन मानिए, जब आप इसे पराठे के रूप में बनाएंगे तो कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि इसमें लौकी है।

Advertisment

यह पराठा बाहर से क्रिस्पी और अंदर से भरपूर स्वाद के साथ इतना लच्छेदार बनता है कि आप एक बार बनाएंगे तो बार-बार इसे नाश्ते या टिफिन में शामिल करना चाहेंगे। तो चलिए जानते हैं लौकी का पराठा बनाने की आसान रेसिपी।

लौकी का पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

[caption id="attachment_865308" align="alignnone" width="1015"]publive-image लौकी का पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री[/caption]

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • लौकी (बारीक कद्दूकस की हुई) – 1 कप
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • हल्दी – 1 चुटकी
  • गरम मसाला – 1/4 चम्मच
  • हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वादानुसार
Advertisment

स्टेप-बाय-स्टेप विधि 

[caption id="attachment_865309" align="alignnone" width="1026"]publive-image लौकी की रेसिपी[/caption]

1. सबसे पहले आटा तैयार करें:

एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा लें। इसमें थोड़ा नमक मिलाएं और जरूरत के अनुसार पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंध लें। आटे को कम से कम 15-20 मिनट के लिए ढककर साइड में रख दें ताकि वह अच्छे से सेट हो जाए।

ये भी पढ़ें : Sawan Special Train 2025: उज्जैन के लिए सावन स्पेशल ट्रेन, शनिवार को इस शहर से चलेगी, एमपी के इन स्टेशनों पर हॉल्ट

Advertisment

2. स्टफिंग (भरावन) तैयार करें:

अब लौकी को धोकर छील लें और फिर बारीक कद्दूकस कर लें। ध्यान रखें कि लौकी का पानी निचोड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम इसे हल्का भूनेंगे। अब एक कड़ाही में 1 चम्मच घी डालें। इसमें आधा चम्मच जीरा और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर भूनें। फिर इसमें कद्दूकस की हुई लौकी, हल्दी और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से मिलाएं और ढंककर धीमी आंच पर पकाएं। लौकी को तब तक पकाएं जब तक उसका सारा पानी सूख न जाए। जब लौकी ड्राय हो जाए तो इसमें थोड़ा गरम मसाला और हरा धनिया मिला दें। फिर इस मिश्रण को ठंडा होने दें।

3. पराठा बेलना और भरना

अब आटा लें और उसमें थोड़ा घी लगाकर दोबारा गूंध लें ताकि वह और भी स्मूद हो जाए। फिर आटे से छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें। अब एक लोई को थोड़ा बेल लें। इसके बीच में 1-2 चम्मच तैयार लौकी की स्टफिंग रखें और चारों ओर से मोड़ते हुए बंद कर दें। अब इसे हल्के हाथ से बेलते हुए पराठा तैयार करें। टिप्स: अगर स्टफिंग बार-बार बाहर निकल रही है तो दो पतली रोटियां बेलें, एक पर स्टफिंग रखें और दूसरी से ढंककर किनारे दबा दें।

ये भी पढ़ें :बिजनौर में ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज खुलासा: हिंदू युवती को दुबई ले जाने की साजिश, आरोपी के मोबाइल से 750 संदिग्ध तस्वीरें

Advertisment

4. पराठा सेंकना:

तवा गरम करें और तैयार पराठा तवे पर रखें। दोनों ओर से घी या तेल लगाकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें। जब पराठे पर सुनहरे चित्ती आने लगे तो समझिए पराठा तैयार है।

कैसे परोसें

लौकी का पराठा गर्मागर्म दही, हरी चटनी, आम के अचार या टोमैटो सॉस के साथ परोसें। यह नाश्ते, टिफिन या हल्के दोपहर के भोजन के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।

फायदे और विशेषताएं

healthy breakfast recipe indian breakfast lauki ka paratha bottle gourd paratha crispy paratha kids lunch recipe lauki recipes stuffed paratha लौकी का पराठा पराठा रेसिपी हेल्दी नाश्ता लौकी की रेसिपी बच्चों का पसंदीदा पराठा क्रिस्पी पराठा लच्छेदार पराठा लौकी का उपयोग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें