Advertisment

Aaj Kya Banau: भूख हो ज्यादा तो झटपट बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट कॉर्न अप्पे, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

Aaj Kya Banau Corn Appe Recipe; कॉर्न अप्पे रेसिपी: अगर आप नाश्ते में कुछ झटपट और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो स्वीट कॉर्न से बने अप्पे ट्राई करें। जानें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी, सामग्री और हेल्दी टिप्स।

author-image
anjali pandey
Aaj Kya Banau: भूख हो ज्यादा तो झटपट बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट कॉर्न अप्पे, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

Aaj Kya Banau Corn Appe Recipe: बारिश का मौसम हो ओर कॉर्न की रेसिपी का जिक्र न हो भला ये कैसे हो सकता है। इस मौसम में ज्यादा खाना खाने का मन नहीं होता है, ऐसे में बच्चों के टिफिन से लेकर शाम के स्नैक की चिंता सताने लगती है। लेकिन परेशान न हो, आज हम आपको कॉर्न की ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे झटपट तैयार किया जा सकता है। वो भी बिना किसी झंझट के।

Advertisment

बारिश का मौसम हो ओर ठंडी शाम, कुछ हल्का-फुल्का और चटपटा खाने का मन हो ही जाता है। लेकिन अगर आप नाश्ते में वही पुरानी चीजें खाकर बोर हो गए हैं, तो इस बार ट्राई कीजिए कॉर्न अप्पे, ये एक ऐसा हेल्दी स्नैक है जो जल्दी भी बन जाता है और स्वाद में भी भरपूर होता है। कॉर्न अप्पे सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि पौष्टिक भी हैं क्योंकि इसमें तला हुआ कुछ नहीं होता और तेल भी बहुत कम लगता है। खास बात ये है कि बच्चों के टिफिन से लेकर बड़ों की शाम की चाय तक, ये हर मौके के लिए फिट बैठता है।

आवश्यक सामग्री (Ingredients for Corn Appe)

[caption id="attachment_866569" align="alignnone" width="1040"]publive-image कॉर्न अप्पे सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि पौष्टिक भी हैं क्योंकि इसमें तला हुआ कुछ नहीं होता और तेल भी बहुत कम लगता है।[/caption]

सामग्रीमात्रा
दरदरा पिसा हुआ उबला स्वीट कॉर्न1 कप
सूजी (रवा)1 कप
दही½ कप
बारीक कटा प्याज1 मध्यम
बारीक कटी हरी मिर्च1-2
अदरक (कद्दूकस किया हुआ)1 छोटा टुकड़ा
बारीक कटी धनिया पत्ती2 बड़े चम्मच
सरसों के दाने½ छोटा चम्मच
करी पत्ता5-6 पत्तियां
बेकिंग सोडा या इनो½ छोटा चम्मच
नमकस्वादानुसार
तेलसेंकने के लिए (बहुत कम मात्रा में)
Advertisment

कैसे बनाएं कॉर्न अप्पे? (Step-by-Step Recipe)

ये भी पढ़ें: Salt Put in Fridge During Monsoon: बारिश में फ्रिज में होने लगी है नमी, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, होंगे कई फायदे

स्टेप 1: घोल तैयार करें

एक बड़े मिक्सिंग बाउल में सूजी, दही और थोड़ा पानी डालकर स्मूद और गाढ़ा घोल तैयार करें।

इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए।

[caption id="attachment_866571" align="alignnone" width="1029"]publive-image बच्चों के टिफिन से लेकर बड़ों की शाम की चाय तक, ये हर मौके के लिए फिट बैठता है।[/caption]

Advertisment

स्टेप 2: मसाले मिलाएं

10 मिनट बाद घोल में दरदरा पिसा हुआ स्वीट कॉर्न, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालें।

अच्छे से मिलाएं ताकि सभी सामग्री एक समान घुल जाए।

स्टेप 3: तड़का तैयार करें

एक छोटी कड़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें।

उसमें सरसों के दाने और करी पत्ता डालें।

जब तड़कने लगे, तो इसे तैयार घोल में मिलाएं।

स्टेप 4: फुलाने वाला एजेंट डालें

पकाने से ठीक पहले, घोल में इनो या बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथों से मिलाएं। इससे अप्पे फूले-फूले बनेंगे।

स्टेप 5: अप्पे पकाएं

अप्पे पैन को गैस पर रखें और हर खाने में थोड़ा-थोड़ा तेल लगाएं।

अब चम्मच से घोल डालें और धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें।

Advertisment

एक तरफ सिक जाने पर अप्पे को पलट दें और दूसरी तरफ से भी सेंकें।

टिप्स जो बनाएं अप्पे और भी खास

आप इसमें बारीक कटी शिमला मिर्च, गाजर या मक्का के दाने भी डाल सकते हैं।

इनो की जगह बेकिंग सोडा का प्रयोग करें, लेकिन मात्रा का ध्यान रखें।

चाहें तो ऊपर से थोड़ा चाट मसाला या नींबू का रस भी डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Voter List Scam: बिहार SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला गहराया, सुप्रीम कोर्ट में RJD-ADR ने दायर की याचिका

FAQs

सवाल –क्या कॉर्न अप्पे को बिना अप्पे पैन के बनाया जा सकता है?
जवाब –हाँ, आप इसे तवे पर भी बना सकते हैं, लेकिन आकार अप्पे जैसा नहीं आएगा।

सवाल –क्या इसे डिनर या लंच में खा सकते हैं?
जवाब –यह हल्का स्नैक है, लेकिन आप इसे सूप या सैलेड के साथ लंच में शामिल कर सकते हैं।

सवाल –क्या ये बच्चों के टिफिन के लिए सही हैं?
जवाब –बिलकुल! ये बच्चों के लिए एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है।

सवाल –क्या अप्पे को पहले से बना कर रखा जा सकता है?
जवाब –हां, आप इन्हें सुबह बना कर एयर टाइट डिब्बे में रख सकते हैं और शाम को हल्का गर्म कर के खा सकते हैं।

Healthy snacks corn appe recipe quick breakfast recipe sweet corn recipe appe pan recipe easy indian snack kids tiffin recipe कॉर्न अप्पे रेसिपी झटपट नाश्ता रेसिपी हेल्दी स्नैक अप्पे बनाने की विधि स्वीट कॉर्न रेसिपी बच्चों का टिफिन स्नैक नाश्ता रेसिपी हिंदी में
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें