Advertisment

Aloo Kachaloo Recipe: बारिश में चटपटा खाने का है मन? सिर्फ 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट आलू कचालू

Aaj Kya Banau: मानसून में स्ट्रीट फूड से बचें और घर पर 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट आलू कचालू। चटपटी और आसान रेसिपी के साथ बारिश का मजा लें।

author-image
anjali pandey
Aloo Kachaloo Recipe: बारिश में चटपटा खाने का है मन? सिर्फ 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट आलू कचालू

Aloo Kachaloo Recipe:  बारिश का मौसम आते ही दिल कुछ चटपटा, तीखा और मजेदार खाने का करता है। बारिश में गरमा-गरम स्नैक्स और मसालेदार स्ट्रीट फूड का स्वाद ही अलग होता है। लेकिन इस मौसम में बाहर का स्ट्रीट फूड खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि गंदगी और नमी के कारण फूड प्वाइजनिंग और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में घर पर ही आलू कचालू बनाकर चटपटा खाने की क्रेविंग पूरी करें। यह रेसिपी न सिर्फ झटपट तैयार हो जाती है, बल्कि खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है।

Advertisment

आलू कचालू बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Aloo Kachaloo)

आलू कचालू बनाने की विधि (Recipe Step by Step)

आलू तैयार करें:

सबसे पहले 4-5 आलू को उबाल लें। जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें छीलकर गोल स्लाइस में काट लें और एक बड़े बाउल में रख लें।

सब्जियों की तैयारी करें

  • प्याज को लच्छों में काट लें।
  • टमाटर को भी पतले गोल स्लाइस में काट लें।
  • दोनों को आलू के साथ मिक्स कर दें।
Advertisment

मसाला बनाएं

  • एक पैन गरम करें और उसमें जीरा, धनिया, काली मिर्च और सूखी लाल मिर्च को हल्का सा भून लें।
  • ठंडा होने पर इसे मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
  • इस मसाले को आलू, प्याज और टमाटर के मिश्रण में मिला दें।

स्वाद बढ़ाएं

  • अब इसमें काला नमक, सादा नमक और चाट मसाला स्वादानुसार डालें।
  • ऊपर से नींबू का रस और बारीक कटी हरी धनिया मिलाएं।

खट्टा पानी तैयार करें

  • इमली के गूदे को पानी में भिगोकर छान लें।
  • तैयार खट्टा पानी आलू कचालू के मिश्रण में डालें।
Advertisment

सजावट और परोसना

ऊपर से बेसन वाली सेव डालकर इसे गार्निश करें। आपका चटपटा और मसालेदार आलू कचालू तैयार है। बस 10 मिनट में तैयार यह स्नैक बारिश के मौसम में आपके मूड और टेस्ट दोनों को खुश कर देगा।

ये भी पढ़ें : Sajid Rashidi Viral Video:डिंपल यादव पर भद्दा बयान देने वाले मौलाना रशीदी की न्यूज रूम में पिटाई,सपाईयों ने बरसाए थप्पड़

Aloo Kachaloo Recipe: Aaj Kya Banau आलू कचालू रेसिपी मानसून स्नैक्स चटपटा स्नैक बारिश में खाने की रेसिपी 10 मिनट की रेसिपी monsoon snacks spicy potato recipe quick rainy day snacks street food alternative
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें