Advertisment

Indore Sarafa Market: महंगा हो गया सोना, चांदी के बढ़ गए भाव, जानें क्या है सोने-चांदी का भाव

Madhya Pradesh Indore Sarafa Market Gold Rate Today;  इंदौर के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी जारी है। गुरुवार 20 फरवरी  को सोना 200 रुपए महंगा होकर 88,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी के भाव स्थिर रहे और यह 97,700 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

author-image
Ashi sharma
Indore Sarafa Market

Indore Sarafa Market

Indore Sarafa Market: इंदौर के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी जारी है। गुरुवार 20 फरवरी  को सोना 200 रुपए महंगा होकर 88,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी के भाव स्थिर रहे और यह 97,700 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

Advertisment

बड़े शहरों में इतना महंगा हुआ सोना

बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 88,000 रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 80,800 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोने के दाम में 500 रुपये तक की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया है। देश में एक किलोग्राम चांदी का भाव कल के मुकाबले 1,00,400 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

इंदौर और उज्जैन में सोने-चांदी के भाव (प्रति दस ग्राम/किलो)

शहरसोना (आरटीजीएस)सोना (91.60 शुद्धता)चांदी (आरटीजीएस)चांदी (टंच)चांदी का सिक्का (प्रति नग)
इंदौर88,700 रुपए81,300 रुपए98,500 रुपए97,900 रुपए1,075 रुपए
उज्जैन88,800 रुपए88,700 रुपए98,000 रुपए97,900 रुपए-

 

Advertisment

दिल्ली और मुंबई में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट सोना22 कैरेट सोना
दिल्ली88,200 रुपये80,860 रुपये
मुंबई88,050 रुपये80,710 रुपये

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव (21 फरवरी 2025)

शहर22 कैरेट सोना24 कैरेट सोना
दिल्ली80,860 रुपये88,200 रुपये
चेन्नई80,710 रुपये88,050 रुपये
मुंबई80,710 रुपये88,050 रुपये
कोलकाता80,710 रुपये88,050 रुपये

चांदी का भाव

  • चांदी: देश में चांदी का भाव1,00,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बना हुआ है।
Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की स्थिति

  • सोना: कॉमेक्स पर सोना 9 डॉलर चढ़कर 2,953 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
  • चांदी: 33 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत बनी हुई है।
  • सोना वायदा 2,923 से 2,946 डॉलर के दायरे में कारोबार कर रहा है।

कीमतों में उछाल के कारण

  • चीन द्वारा लगातार सोने की खरीद से कीमतों में उछाल बना हुआ है।
  • होलाष्टक पर्व के चलते ग्राहकों की मांग में कमी देखी जा रही है।

Indore Sarafa Market: इंदौर में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए आज का ताजा सराफा व मंडी भाव

Advertisment

gold price Gold Price Today Gold Rate gold rate today Today gold rate todays gold rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें