Advertisment

Aaj ka Rashifal: आज इन 3 राशि के व्यक्तियों का भाग्य है प्रबल, जानें अपना राशिफल

author-image
Shyam Nandan
Aaj ka Rashifal: ये 4 राशियां आज हर काम में पाएंगी सफलता, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

Aaj ka Rashifal - 10 July 2023: सनातन हिन्दू पंचांग के अनुसार 10 जुलाई को अष्टमी तिथि (संध्या 6 बजकर 44 मिनट तक) है। दिन सोमवार है, जो सावन 2023 का प्रथम सोमवार है अर्थात महादेव भगवान शिव का विशेष दिन।

Advertisment

आज रेवती नक्षत्र के साथ अतिगंड और सुकर्मा योग का संयोग है। चंद्रमा आज भी गुरु यानी वृहस्पति की राशि मीन में गोचर कर रहे हैं। आइए जानते हैं, ग्रहों और नक्षत्रों के संयुक्त प्रभाव से आज सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क के लिए आज 10 July, 2023 का राशिफल

मेष राशिफल - Aries Daily Horoscope in Hindi

मेष राशि के जातकों के लिए 10 जुलाई का दिन सुखद संयोगों से भरा है. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. जरूरतमंद की सहायता करेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मातृ-स्नेह प्राप्त होगा. राजनीति से जुड़े जातक मान-सम्मान पाएंगे. नौकरीपेशा जातक कार्य का निष्पादन अच्छे से करेंगे.

वृषभ राशिफल – Taurus Daily Horoscope in Hindi

वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. व्यापार से जुड़े जातक दोपहर से पहले अपनी डील फाइनल कर लें, मुनाफें में रहेंगे. बैंकिंग काम से जुड़े जातक आज हिसाब-किताब में तनिक सचेत रहें. जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े जातक आज डील को लंबित करें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

Advertisment

मिथुन राशिफल - Gemini Daily Horoscope in Hindi

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा. काम को पूरा करने के लिए मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. दोपहर के बाद व्यापारी वर्ग लेन-देन और हिसाब-किताब में वयस्त रहेंगे. संध्या में शिवालय जाने का अवसर प्राप्त होगा.

कर्क राशिफल - Cancer Daily Horoscope in Hindi

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन उत्तम है. राजनीति से जुड़े जातक अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. सरकारी नौकरी से जुड़े उच्चाधिकारियों के तबादले के योग बन रहे हैं. शिक्षा और अध्यापन से जुड़े जातक अति-वयस्त रहेंगे. स्वास्थ्य और खान-पान का ध्यान रखें.

सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक के लिए आज 10 July, 2023 का राशिफल

सिंह राशिफल - Leo Daily Horoscope in Hindi

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहेगा. छात्रों का मन पढ़ाई की ओर एकाग्र होगा. नौकरीपेशा महिलाएं अपनी बौद्धिकता के कारण प्रशंसा का पात्र होंगी. अधिकारी वर्ग राजनीतिक दवाब के दायरे में काम करेंगे. आईटी से जुड़े जातक काम की व्यस्तता में डूबे रहेंगे.

Advertisment

कन्या राशिफल - Virgo Daily Horoscope in Hindi

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम है. देवालय (मंदिर) जाने का सुअवसर प्राप्त होगा. दान-पुण्य में अभिरूचि बढ़ेगी. परिवार के संग बाहर जाने की योजना बन सकती है. लम्बी यात्रा के योग हैं, जो आनंददायक होगी. निजी परिवहन के काम जुड़े जातक अच्छा लाभ कमाएंगे.

तुला राशिफल - Libra Daily Horoscope in Hindi

आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए एक श्रेष्ट दिन सिद्ध होगा. शत्रु और विरोधी हर मोर्चे पर पराजित होंगे. आपमें धार्मिकता, आध्यात्मिकता और न्यायप्रियता के प्रति गहरी अभिरूचि उत्पन्न होगी. आर्थिक संपन्नता में अभिवृद्धि होगी. घर-परिवार-कुटुंब में सब कुशल-मंगल होगा.

वृश्चिक राशिफल - Scorpio Daily Horoscope in Hindi

आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए साहस, पराक्रम और ओज से परिपूर्ण होगा. माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा. कुछ मित्रों से आज सावधान रहे, वे आपका अनुचित लाभ उठाना चाहेंगे. सहधर्मिणी के साथ देवालय जाने का अवसर प्राप्त होगा. गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा.

Advertisment

धनु, मकर, कुम्भ और मीन के लिए आज 10 July, 2023 का राशिफल

धनु राशिफल - Sagittarius Daily Horoscope in Hindi

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन शांति से गुजरेगा. थोड़ी धन की चिंता बनी रह सकती है, लकिन व्यावहारिकता को स्वीकार कर आगे बढ़ जाएंगे. संतान सुख उत्तम रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. तबीयत थोड़ी नासाज रह सकती है. खान-पान और मौसम का विशेष ध्यान रखें.

मकर राशिफल - Capricorn Daily Horoscope in Hindi

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. दिन में दोपहर से पहले जो काम बहुत जरुरी हों, अवश्य निपटा लें. काम-काज के सिलसिले में लंबी यात्रा के योग हैं, जो सफल और सुखदायी होगी. श्रेष्ट व्यक्तियों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा. लक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना पर अमल होगा.

कुंभ राशिफल - Aquarius Daily Horoscope in Hindi

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मकर राशि वालों की तरह ही बीतेगा. अच्छे और गुणी लोगों से परिचय बढ़ेगा. अपने मातहतों के काम-काज से थोड़ी संतुष्टि हो सकती है. मीडिया और संचार माध्यम से जुड़े जातकों के लिए दिन का उत्तरार्ध बहुत व्यस्त रहेगा. राजनीति से जुड़े जातक सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे.

मीन राशिफल - Pisces Daily Horoscope in Hindi

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ज्ञानार्जन और सामाजिक कार्यों में व्यतीत होगा. परिवार में प्रिय बुजुर्ग से किसी ख़ास मुद्दे पर सलाह-मशविरा प्राप्त होगी, जिसकी अनदेखी न करें. मिष्टान्न भोजन की प्राप्ति होगी. देवदर्शन की इच्छा पूरी होगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.

10 July 2023 ka Rashifal, Aaj ka Rashifal, 10 July ka Rashifal, 10 July ka Bhavishyfal, Daily Horoscope in Hindi, आज का राशिफल इन हिंदी, डेली होरोस्कोप इन हिंदी, 10 जुलाई 2023 होरोस्कोप, कैसा रहेगा आपका दिन, 10 जुलाई की भविष्यवाणी, 10 जुलाई का दिन कैसा रहेगा, 10 जुलाई 2023 राशिफल इन हिंदी, 10 July 2023 Rashifal in Hindi, 10 July राशिफल, 10 July Rashifal

Aaj ka rashifal daily horoscope in hindi कैसा रहेगा आपका दिन आज का राशिफल इन हिंदी डेली होरोस्कोप इन हिंदी 10 July 2023 ka Rashifal 10 July 2023 Rashifal in Hindi 10 July ka Bhavishyfal 10 July ka Rashifal 10 July Rashifal 10 July राशिफल 10 जुलाई 2023 राशिफल इन हिंदी 10 जुलाई 2023 होरोस्कोप 10 जुलाई का दिन कैसा रहेगा 10 जुलाई की भविष्यवाणी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें