Advertisment

Aaj ka Rashifal: वृष, कर्क और तुला राशि के जातक अप्रत्याशित लाभ पाएंगे, जानें अपना आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal: वृष, कर्क और तुला राशि के जातक अप्रत्याशित लाभ पाएंगे, जानें अपना 07 अगस्त 2023 का आज का राशिफल.

author-image
Shyam Nandan
aaj-ka-rashifal-

aaj-ka-rashifal-

Aaj ka Rashifal - 07 August 2023: सनातन हिन्दू पंचांग के अनुसार 07 अगस्त को सावन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। दिन सोमवार है, जो सावन का पांचवां सोमवार है, शिव-आराधना का उत्तम दिन। आज उत्तर अश्विनी और भरणी नक्षत्र के साथ शूल और गंड योग की युति के संयोग बन रहे हैं।

Advertisment

चंद्रमा आज सूर्य की उच्च राशि मेष में हैं और जबकि सूर्य चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर कर रहे हैं। सभी 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों के प्रभाव से आज सभी 12 राशियों के लिए 07 अगस्त 2023 का दिन कुछ इस प्रकार रहने के योग हैं, पढ़ें आज का अपना राशिफल।

आज का पंचांग विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.

मेष, वृषभ, मिथुनऔरकर्ककेलिएआज07 August, 2023 काराशिफल

मेषराशिफल - Aries Daily Horoscope in Hindi

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग-दौड़ भरा रहेगा. राजनीति से जुड़े जातक के कार्यों की आलोचना होगी. नौकरीपेशा जातक आधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे. छात्रों अपर पढ़ाई कुछ ज्यादा दबाव रहेगा. रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा.

वृषभराशिफल– Taurus Daily Horoscope in Hindi

वृष राशि के जातकों को आज उनके मेहनत का फल प्राप्त होगा. कार्यालय में उनके कार्य की प्रशंसा होगी. व्यापारियों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. मिष्टान्न भोज और ऐश्वर्य भोग का अवसर प्राप्त होगा. छात्रों को कम्पीटीशन में सफलता मिलेगी. प्रेम-संबंध प्रगाढ़ होंगे.

Advertisment

मिथुनराशिफल - Gemini Daily Horoscope in Hindi

आज के दिन मिथुन राशि के जातकों का व्यापार अच्छा चलेगा. घर और परिवार में किसी पुरानी समस्या की चर्चा होगी, उसके सुलझने के आसार हैं. आज वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें, सोच-समझ कर ही बोले. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

कर्कराशिफल - Cancer Daily Horoscope in Hindi

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम है. सगे-संबंधियों से मुलाकात होगी. छात्रों को परीक्षा से सबंध में अच्छी सूचना मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों का दिन व्यस्त बना रहेगा. उच्च अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य और खानपान पर ध्यान दें.

सिंह, कन्या, तुलाऔरवृश्चिककेलिएआज07 August, 2023 काराशिफल

सिंहराशिफल - Leo Daily Horoscope in Hindi

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक सफलता दिलाने वाला है. उनका दिया हुआ कर्ज वापस मिलने के योग हैं. व्यापारियों का रुका हुआ धन मिलेगा. अध्ययन से जुड़े लोग और छात्र कुछ नया करने के अग्रसर होंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

Advertisment

कन्याराशिफल - Virgo Daily Horoscope in Hindi

कन्या राशि के छात्र जातकों को आज उच्च शिक्षा विशेषकर प्रबंधन और आईटी की पढ़ाई कर रहे छात्रों को शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा. लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं. तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. आज का दिन छोटा निवेश करने के लिए अनुकूल है. प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे.

तुलाराशिफल - Libra Daily Horoscope in Hindi

तुला राशि के जातकों को आज अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापारी वर्ग आज जोखिम उठा सकते हैं, जो दूरगामी लाभ दिलाने वाल सिद्ध होगा. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी. आध्यात्मिक और धार्मिक रुचि बढ़ेगी. छात्रों का आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी पार्टी में जाने के मौका मिलेगा.

वृश्चिकराशिफल - Scorpio Daily Horoscope in Hindi

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मनोबल से आगे बढ़ने का दिन है. नौकरीपेशा जातक को ऊंचे अधिकारियों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा. गृहस्थ जातकों को आज किसी फंक्शन में जाने का योग है. वाहन संभल कर चलाएं. आज किसी को कर्ज देने बचें.

Advertisment

धनु, मकर, कुम्भऔरमीनकेलिएआज07 August, 2023 काराशिफल

धनुराशिफल - Sagittarius Daily Horoscope in Hindi

धनु राशि के जाताक आज अपने फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. तनिक शारीरिक पीड़ा होने के योग हैं. पड़ोसियों से अनबन हो सकती है. अतिविश्वास न करें. छात्र लोग अपना दस्तावेज और कागजात संभाल कर रखें. मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति से आज आपके सारे काम बन जाएंगे.

मकरराशिफल - Capricorn Daily Horoscope in Hindi

मकर राशि के जातक आज आपके जीवन में आपकी मिलनसारिता आनंद का संचार करेगी. राजनीतिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. ऑफिस में किसी के साथ बहस हो सकती है, मन कुंठित हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार में कुशल-मंगल रहेगा, बुजुर्गों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

कुंभराशिफल - Aquarius Daily Horoscope in Hindi

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन और वित्त प्रबंधन के लिए लाभकारी है. व्यवसाय बढ़िया चलेगा, डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. व्यावसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं, जो सफल रहेगी. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

मीनराशिफल– Pisces Daily Horoscope in Hindi

मीन राशि के जातकों का आज दिन सार्वजनिक कार्यों में व्यतीत होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आज लंबी यात्रा को टालें. कोई किया हुआ निवेश करना आज बेहतर लाभ देगा. छात्रों को अपने मित्रों और गुरुओं का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य सुख उत्तम है.

ये भी पढ़ें:

>> Potato For Health: आपकी सेहत के लिए आलू खाना हेल्दी है या नहीं, जानें क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट

>> Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल

>> Sawan Somwar 2023: सावन का पांचवा सोमवार आज, महाकाल की सवारी में बाबा पांच रूपों में देंगे दर्शन

>> Rajasthan News: ट्रक से इतने लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब के 420 कार्टन बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

>> Bad Breath In Kids: क्या ब्रश करने के बाद भी बच्चे के मुंह से आती है बदबू, जानिए क्या हो सकते है इसके कारण

07 August 2023 ka Rashifal, Aaj ka Rashifal, 07 August ka Rashifal, 07 August ka Bhavishyfal, Daily Horoscope in Hindi, आज का राशिफल इन हिंदी, डेली होरोस्कोप इन हिंदी, 07 अगस्त 2023 होरोस्कोप, कैसा रहेगा आपका दिन, 07 अगस्त की भविष्यवाणी

Aaj ka rashifal daily horoscope in hindi कैसा रहेगा आपका दिन आज का राशिफल इन हिंदी डेली होरोस्कोप इन हिंदी 07 August 2023 ka Rashifal 07 August ka Rashifal Bhavishy 07 अगस्त 2023 राशिफल इन हिंदी 07 अगस्त 2023 होरोस्कोप 07 अगस्त का दिन कैसा रहेगा 07 अगस्त की भविष्यवाणी Hindi me 07 August ka Rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें