/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/rashifal-3-1.jpg)
Aaj ka Rashifal - 08 August 2023: सनातन हिन्दू पंचांग के अनुसार 08 अगस्त को सावन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। दिन मंगलवार है, श्रीराम-भक्त शिव के दशांश shreश्रीहनुमान की आराधना का उत्तम दिन। आज उत्तर भरणी और कृत्तिका नक्षत्र के साथ गंड और वृद्धि योग की युति के संयोग बन रहे हैं।
चंद्रमा आज भी सूर्य की उच्च राशि मेष में हैं, जबकि सूर्य चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर कर रहे हैं। सभी 9 ग्रहों की 12 राशियों में उनकी स्थिति और 27 नक्षत्रों की व्यवस्था के प्रभाव से जनित योग के अनुसार, आज सभी 12 राशियों के लिए 08 अगस्त 2023 का दिन कुछ इस प्रकार रहने के योग हैं, पढ़ें आज का अपना राशिफल।
मेष, वृषभ, मिथुनऔरकर्ककेलिएआज08 August, 2023 काराशिफल
मेषराशिफल - Aries Daily Horoscope in Hindi
मेष राशि के जातकों का दिन आज मान-सम्मान भरा और उत्तम रहने वाला है. घर और बाहर दोनों जगह उनकी उपस्थिति बनीरहेगी. सोचे गए कार्य और योजना फलीभूत होगी. व्यापारियों और ठेकेदारों को नए कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त होंगे. छात्र आज विशेष प्रयास करें, शीघ्र सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध मधुर होंगे.
वृषभराशिफल– Taurus Daily Horoscope in Hindi
वृष राशि के जातकों का दिन आज हंसी-खुशी और प्रसन्नता से भरा रहेगा. आज आप में आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना में वृद्धि होगी. आपका विवेकशील निर्णय और मनोबल सभी समस्याओं के निदान में सहायक होगा. राजनीतिक लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. पारिवारिक प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी
मिथुनराशिफल - Gemini Daily Horoscope in Hindi
मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन प्रतिष्ठित जनों के साथ गुजरेगा. आपका बिजनेस पार्टनर आपकी योजना को और अच्छे से समझेगा. राजनीति से जुड़े जातक आज कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, जो उनकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा. गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण और सुखमय गुजरेगा.
कर्कराशिफल - Cancer Daily Horoscope in Hindi
कर्क राशि के जातकों का दिन आज थोड़ा सुस्त लेकिन योजनाबद्ध तरीके सेगुजरेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम और राजकीय बाधा दूर होगी. धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ में मन लगेगा. शिक्षा से जुड़े जातकों का व्यवसाय ठीक चलेगा. आज निवेश करें, समय शुभ है. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी.
सिंह, कन्या, तुलाऔरवृश्चिककेलिएआज08 August, 2023 काराशिफल
सिंहराशिफल - Leo Daily Horoscope in Hindi
सिंह राशि के जातकों का दिन उलझनों से शुरू होगा. कोई वस्तु खोने की आशंका है. वस्तुएं संभालकर रखें. किसी कारण से जीवनसाथी से मतभेद होने के योग हैं. लेकिन घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा. किसी मित्र की ओर से पार्टी मिल सकती है.
कन्याराशिफल - Virgo Daily Horoscope in Hindi
कन्या राशि के जातकों के मन में आज किसी बात को लेकर विशेष प्रसन्नता रहेगी. आज आपका मन पार्टी करने के प्रति रुझान लेगा. खर्च का ध्यान रखें. आप आप किसी को कर्ज भी दे सकते है. ऑफिस का मौहौल रचनात्मक रहेगा. घर का माहौल सकारात्मक रहेगा.
तुलाराशिफल - Libra Daily Horoscope in Hindi
तुला राशि के जातक के लिए आज व्यावसाय के क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है. आज आपको वाहन और मशीनरी उपकरणों के प्रयोग में सावधानी रखनी चाहिए. चोट लगने की संभावना है. बेवजह किसी विवाद को बढ़ावा न दें और बुरी कुसंगति से बचें. हानि हो सकती है.
वृश्चिकराशिफल - Scorpio Daily Horoscope in Hindi
वृश्चिक राशि के जातकों का आज नए लोगों से संबंध बनेंगे, जो भविष्य में लाभदायी सिद्ध होंगे. आज सोशल मीडिया पर आपको किसी से धोखा मिल सकता है. बेवजह किसी किसी से बात शुरू न करें. आज आप किसी के प्रति आकर्षित होंगे. उत्तेजना से बचें और सोच-समझ कर विनम्रता से ही बोलें. बुजुर्गो और गुरु के कृपा बनी रहेगी.
धनु, मकर, कुम्भऔरमीनकेलिएआज08 August, 2023 काराशिफल
धनुराशिफल - Sagittarius Daily Horoscope in Hindi
धनु राशि के जातक आज अपने विवेक से परेशानियों का मुकाबला कर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. आज किसी दूर के किसी रिश्तेदार से मिलन की संभावना है. प्रेम संबंध और प्रगाढ़ होंगे. सामाजिक उत्सव में भाग लेंगे. आज जीवनसाथी संग देवालय (मंदिर) जाना हो सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा.
मकरराशिफल - Capricorn Daily Horoscope in Hindi
मकर राशि के जातकों की पुरानी राजकीय बाधा दूर होने के योग हैं. धन प्राप्ति के योग हैं. ऑफिस के अधिकारियों को आज कर्मचारियों पर अधिक भरोसा रखने का नुकसान हो सकता है, राजनीतिक प्रताड़ना मिल सकती है. युवाओं के प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.
कुंभराशिफल - Aquarius Daily Horoscope in Hindi
कुंभ राशि के जातकों का आज दिन यात्रा में गुजरेगा. आज किया हुआ निवेश लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरीपेशा जातक काम के बोझ से दबे रहेंगे. व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी. संतान सुख प्राप्त होगा. आज घमंड करने से बचें.
मीनराशिफल– Pisces Daily Horoscope in Hindi
मीन राशि के जातकों का दिन आज भाग-दौड़ भरा रहेगा. संपत्ति अर्जन के कार्य तनिक बाधा के योग हैं, शीघ्रता न करें. बेरोजगार छात्र और युवा आज आवेदन दें, योग उत्तम है. प्रबंधन से जुड़े जातक यात्रा से लाभ उठाएंगे. धन प्राप्ति के योग हैं.
ये भी पढ़ें:
>> Career Tips: करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनाएं ये 3 आदत, सफल होने से कोई नहीं रोक सकता
>> Beautiful Schools In Indore: इंदौर में 9 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें
>> Expensive Hotel In Bhopal: भोपाल में 5 सबसे महंगी होटल, देखें तस्वीरें
>> Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन
08 August 2023 ka Rashifal, Aaj ka Rashifal, 08 August ka Rashifal, 08 August ka Bhavishyfal, Daily Horoscope in Hindi, आज का राशिफल इन हिंदी, डेली होरोस्कोप इन हिंदी, 08 अगस्त 2023 होरोस्कोप, कैसा रहेगा आपका दिन, 08 अगस्त की भविष्यवाणी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें