Advertisment

Aaj ka rashifal: इन राशिवालों की बढ़ सकती हैं दिक्कतें, गलती से भी ना करें ये काम, जानें अपनी राशि

author-image
Pooja Singh
25 April 2023 Ka Rashifal: मंगलवार को ये रहें सावधान, घटित हो सकती है दुर्घटना

मेष राशिफल(Aries Horoscope):- आज आपका समय शुभ होने वाला है। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक दृष्टिकोण से आप आगे जा रहे हैं। जीवन में कुछ शुभ और नया होता दिख रहा है।

Advertisment

वृषभ राशिफल (Taurus horoscope):- खुद पर भरोसा रखना पड़ेगा। पेंडिंग पड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। कामकाज को लेकर बनी परेशानी दूर होगी। चिंताकारी स्थिति बन रही है। खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope):- आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान दिक्कतों से भरा है, इसलिए सावधानी रखें। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope):- अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं। आज के दिन आप सतर्क रहें। आपका तनाव बढ़ सकता है। आप अपने काम पर पकड़ बना कर चलें।

Advertisment

सिंह राशिफल (Leo Horoscope):- शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। धार्मिक यात्रा हो सकती है। आज आपके द्वारा किया गया निवेश आपकी आर्थिक सुरक्षा में आगे मदद करेगी। दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

कन्या राशिफल (Virgo horoscope):- मानसिक तनाव में दोपहर बाद कमी आएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में रोमांस रहेगा। प्रेम संबंध शानदार रहेंगे, यात्रा कर सकते है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है।

तुला राशिफल (Libra horoscope):- रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, खास तौर पर अगर आप रात के समय यात्रा कर रहें हों।

Advertisment

वृश्चिक राशिफल (Scorpio horoscope):- स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम और व्‍यापार के मामले में सफल होते दिख रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। आज आपके पास खाली समय रहेगा जिसका उपयोग आर घर को सजाने-संवारने के लिए करें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope):- सितारे आज आपके विपक्ष में हैं। आपका स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope):- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। आज का दिन रोमांस के लिए खास नहीं है। आपके नजदीकी लोग निजी जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकते हैं।

Advertisment

कुंभ राशिफल (Aquarius horoscope):- भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। घर में कुछ खुशहाली सा होगा। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चलने लगा है। मसूर की दाल दान करें। आप शादीशुदा जिंदगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope):- आज के दिन आप अपने जीवन से नकारात्मकताओं को दूर करें। किसी भी मामले में अति उत्साह या अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें