Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु वाले काम के बोझ से रहेंगे परेशान, मकर को आर्थिक लाभ के योग, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 9 July 2025 Budhavar Chaturdashi Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु वाले काम के बोझ से रहेंगे परेशान, मकर को आर्थिक लाभ के योग, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-9-july-2025-budhvar-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--9-July---Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrology-Hindi-News.

Aaj-ka-Rashifal--9-July---Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrology-Hindi-News.

Aaj ka Rashifal 9 July 2025 Budhavar Chaturdashi Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार 9 जुलाई को चतुर्दशी  तिथि है।  हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

बुधवार 9 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025 ) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए दैनिक राशिफल आज 9 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल

धनु (Sagittarius) राशि दैनिक राशिफल

धनु राशि वालों के लिए बुधवार का दिन थकान महसूस कराएगा। 9 जुलाई को आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट हो सकती है। काम के बोझ से परेशान रहेंगे। हालांकि आपको आपकी मेहनत का अच्छा फल दिखाई देने लगेगा। हो सकता है काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ जाए। सेहत को नजरअंदाज न करें तो आपके लिए बेहतर होगा।
बुधवार को हरे रंग के कपड़ों का दान करने से आपको लाभ होगा। 9 जुलाई के लिए आपका लकी नंबर 2 और लकी कलर हरा रहेगा।

Advertisment

Aaj ka Rashifal: कन्या को नौकरी परिवर्तन के लिए दिन शुभ, गणेशजी को 21 दूर्वा चढ़ाने से बनेंगे वृश्चिक के काम

मकर (Capricorn) राशि दैनिक राशिफल

मकर राशि वालों को बुधवार को आर्थिक लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। आपके ​द्वारा किए गए पुराने निवेश आपको लाभ दिला सकते हैं। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको करियर में तरक्की के मौके मिलेंगे। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। सेहत आपकी बढ़िया रहेगी। घर में गौरी-गणेश की पूजा करने से आपको लाभ होगा। 9 जुलाई को आपका लकी कलर गोल्डन शुभ नंबर 9 रहेगा।

कुंभ (Aquarius) राशि दैनिक राशिफल

कुंभ राशि वालों को बुधवार का दिन सुस्ती भरा बीतेगा। आप अपने काम में जिस हिसाब से सफलता चाहते हैं वह थोड़ा मुश्किल है। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य रहेगी। सेहत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। घर में हरे रंग की चीजें रखेंगे तो आपके काम बनेंगे। शुभ अंक 4 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा।

Advertisment

मीन (Pisces) राशि दैनिक राशिफल

मीन राशि वालों के लिए बुधवार का दिन भाग्यशाली रहेगा। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। कार्यालय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यदि लव लाइफ में है। तो आपके प्यार में रिश्ते मजबूत होंगे। 9 जुलाई को आपको अटके काम भी पूरे होंगे। सेहत आपकी अच्छी बनी रहेगी। बुधवार को आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग बैंगनी रहेगा। गाय को हरा चारा खिलाने से लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Grah Pravesh Niyam Sawan: सो गए देव, चातुर्मास मास शुरू, चार म​हीनों में गृह प्रवेश शुभ या अशुभ, क्या कहता है ज्योतिष

Astrology Hindi News budhvar-daily-horoscope dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal jyotish upday aaj-ka-rashifal-9-july-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें