Advertisment

Aaj ka Rashifal: मंदिर में ध्वज दान करने से बढ़ेगी कन्या की समृद्धि,तुला को नई नौकरी के योग, सिंह-वृश्चिक का हाल

Aaj ka Rashifal: मंदिर में ध्वज दान करने से बढ़ेगी कन्या की समृद्धि,तुला को नई नौकरी के योग, सिंह-वृश्चिक का हाल

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--8-June--singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--8-June--singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 8 June 2025 Sunday Ravivar Dwadashi Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: रविवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि ( Dwadashi Tithi) रहेगी।  रविवार 8 जून का दिन राशि चक्र की  दूसरी चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

रविवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक  आज 7 जून का राशिफल (Today Horoscope)।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि दैनिक राशिफल 8 जून

सिंह राशि वालों के लिए 8 जून का दिन निवेश, व्यापार और आर्थिक दृष्टि से लकी रहेगा। सेहत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। अगर नौकरी पेशा हैं तो आप पर काम की अधिकता रहेगी। लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। परिवार (Family) में बच्चों के लिए समय निकालेंगे।

उपाय (Remedy)

गाय को मीठी रोटी खिलाने और बुजूर्गों की सेवा करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं।

Advertisment

रविवार को आपका लकी नंबर (Lucky Number) 5 रहेगा।

कन्या राशि दैनिक राशिफल 8 जून

कन्या राशि वालों के लिए जो लव लाइफ में हैं उनके लिए दिन अच्छा है। कोर्ट कचहरी में कुछ मामले पेंडिंग हैं तो उनमें पैसा बर्बाद हो सकता है। सेहत को लेकर सतर्क रहें कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। आर्थिक मामलों में परेशानी बढ़ सकती है। नौकरी पेशा हैं तो कम लाभ ही मिलेगा। आपको परिवार की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।

उपाय (Remedy)

मंदिर में ध्वज दान करने से आपकी समृद्धि बढ़ सकती है।

रविवार के लिए आपका लकी रंग (Lucky Number) 4 है।

तुला राशि दैनिक राशिफल 8 जून

तुला राशि वालों के लिए 8 जून का दिन नौकरी के नए ऑफर दिला सकता है। संतान की तरक्की से आपका मन प्रसन्न रहेगा। अगर प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिलेगी। अगर आप व्यापारी हैं तो आपको व्यवसाय में दोगुना लाभ होगा। सेहत (Health) आपकी पहले से अच्छी रहेगी। आपको नई और मनपसंद नौकरी मिल सकती है। प्रेम संबंधों के लिए अभी समय सही नहीं है। अपोडिट लिंग वालों से दूरी बनाकर रखने की सलाह आपको दी जा रही है।

अपनी बातें परिवार (Family) वालों से शेयर करें।

उपाय (Remedy)

मांस-मदिर से दूर रहकर गौ सेवा करने से परेशानी दूर होगी।

तुला राशि वालों के लिए 8 जून को लकी नंबर (Lucky Number) 3 रहेगा।

वृश्चिक राशि दैनिक राशिफल 8 जून

वृश्चिक राशि वालों को सेहत के प्रति सतर्क रहना है। आपको लापरवाही नहीं करनी है। पारिवारिक विवाद के चलते तनाव आपको हो सकता है। साथ ही सा​थ दूसरों के मामलों से आप दूर रहें।
रविवार का दिन शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए प्रतिकूल है।
रविवार को आप किसी रंजिश का शिकार भी हो सकते हें।

Advertisment

यदि लव लाइफ में हैं तो आपको संबंधों में तनाव हो सकता है।
माता पिता से भी विवाद हो सकता है।

उपाय ( Remedy)

वृश्चिक राशि वालों को संडे को दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से लाभ हो सकता है। यात्रा पर जाने वाले हैं तो लाभ होगा। रविवार के लिए आपका लकी नंबर (Lucky Number) 3 है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु को ऑफिस में हो सकती है परेशानी, कुंभ वाले पैसा उधार देने में रहें सावधान, मकर-मीन का दैनिक राशिफल

Advertisment
Astrology Hindi News Singh kanya tula vrashchik rashi-love-career-family-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-8-june-2025 ravivar sunday dwadashi tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें