Advertisment

Aaj ka Rashifal: केले का पौधा लगाने से कुंभ के गुरु होंगे मजबूत, मीन को आकस्मिक धन लाभ के योग, धनु-मकर दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 7 August 2025 Guruvar Dwitiya Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: केले का पौधा लगाने से कुंभ के गुरु होंगे मजबूत, मीन को आकस्मिक धन लाभ के योग, धनु-मकर दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-7-august-2025-guruvar-dwitiya-tithi-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-7-August-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal-7-August-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 7 August 2025 Guruvar Dwitiya Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार गुरुवार 7 अगस्त को सावन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। ऐसे में गुरुवार 7 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

गुरुवार 7 अगस्त को ग्रहों की चाल (August Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज गुरुवार 7 अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल 6 अगस्त

धनु राशि (Sagittarius) (23 नवंबर – 21 दिसंबर) दैनिक राशिफल 7 अगस्त

धनु राशि वालों को गुरुवार 7 अगस्त का दिन सेहत के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आर्थिक मामलों में (Money) आपको माता-पिता के मार्गदर्शन से काम बनेंगे।

सेहत (Health) आपकी अच्छी रहेगी।

करियर (Career) की बात करें तो आपके जीवन में नई नौकरी में कई अवसर आएंगे।

Advertisment

अगर आप लव लाइफ में हैं तो आपको प्यार (Love) में पार्टनर का साथ मिलेगा। आपके अनैतिक संबंध से आपकी बदनामी हो सकती है।

पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। बुजुर्गों की सेवा करने से लाभ होगा। धनु राशि वालों को ज्योतिषीय उपाय (Remedy) में चने की दाल, गुड़ हल्दी डालकर केले के पौधे में चढ़ाने से गुरु मजबूत होंगे।

धनु राशि वालों के जीवन यात्राओं के योग बन रहे हैं।

7 अगस्त को आपका लकी नंबर 8 (Lucky Number & Colour) और लकी रंग हरा रहेगा।

Advertisment

Raksha Bandhan 2025 Rakhi lucky Colour: आपके भाई के लिए किस रंग की राखी होगी सबसे शुभ, राशिवार राखी के रंग कौन से हैं

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मकर राशि दैनिक राशिफल

मकर राशि वालों के गुरुवार को नए शत्रु बन सकते हैं। इससे आपको बचने की कोशिश करनी होगी। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको कारोबार में प्लानिंग के साथ काम करना होगा। ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिल सकता है।

Advertisment

धन-संपत्ति (Money) के मामले में दिन अच्छा रहेगा। आपको रुका पैसा मिल सकता है।

आपकी सेहत (Health) मिली जुली रहेगी। सेहत का ख्याल रखने की सलाह आपको दी जा रही है। मकर राशि वालों के सहयोगी पीठ पीछे आपकी बुराई करेंगे।

यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपको प्यार मिलेगा पर आकर्षण कम परिवार या भाई के मन की बात समझने की कोशिश आपको करनी होगी।

7 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको गुरुवार का व्रत रखने की सलहा दी जा रही है। आपके रिश्तों मे खटास आ सकती है।

Weekly Horoscope: तुला को शत्रु कर सकते हैं परेशान, काली उड़द के दान से बनेंगे वृश्चिक के काम, सिंह-कन्या राशिफल

कुंभ राशि दैनिक राशिफल

कुंभ राशि वालों के लिए गुरुवार 7 अगस्त का दिन थोड़ी परेशानी लेकर आएगा।

कुंभ राशि वालों को दिन आपके व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान कर सकता है। आको नौकरी के साथ—साथ कुछ पार्ट टाइम जॉब के बारे में सोचना पड़ेगा। जो आपको 7 अगस्त को मिल सकता है। मेहनत का फल आपको मिलने लगेगा। कुंभ राशि वालों को व्यवसाय में दूसरों की सलाह लेने से बचना होगा। वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

सेहत (Health) आपकी खराब हो सकती है। करियर (Career) की बात करें तो आप पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
यदि लव लाइफ में हैं तो आपको (Love) वैवाहिक जीवन में मधुरता देखने को मिलेगी।

कुंभ राशि परिवार (Family) कुंभ राशि वाले 7 अगस्त को परिवार के साथ तालमेल बिठाकर चलेंगे।

7 अगस्त गुरुवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको (Remedy) केले का पौधा लगाने की सलाह दी जा रही है।

लंबे समय बाद पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। 7 अगस्त को आपका शुभ अंक 3 (Lucky Number & Colour) और रंग गुलाबी रहेगा।

मीन राशि दैनिक राशिफल

मीन राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन समस्याएं लेकर आ सकता है। आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी लेकिन इसका लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे। वाणी पर संयम रखने की सलाह आपको दी जा रही है। आपसी रिश्तों दरार आ सकती है। आपके जीवन में 7 अगस्त को आ​कस्मिक धन लाभ के योग बनने लगे हैं।

सेहत (Health) में गिरावट आ सकती है। बीमारी पर धन खर्च हो सकता है। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आप ऑफिस के अधिकारियों के क्रोध का शिकार हो सकते हैं।

यदि आप अविवाहित है। तो आपको विवाह के आफर आ सकते हैं। परिवारिक (Family) माहौल उत्सव भरा रहेगा। गुरुवार को ज्योतिषीय उपाय में आपको (Remedy) केले के पेड़ की पूजा करने की सलाह दी जा रही है। 7 अगस्त के लिए आपका लकी नंबर 5 और लकी कलर स्लेटी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के बाद कब उतारनी चाहिए राखी, खंडित राखी का क्या करना चाहिए, जानें राखी उतारने के नियम 

jyotish upay Astrology Hindi News dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-7-august-2025 -Guruvar dwitiya-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें