Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष वाले खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, वृष का मौज मस्ती में बीतेगा दिन, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: मेष वाले खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, वृष का मौज मस्ती में बीतेगा दिन, मिथुन कर्क दैनिक राशिफलaaj-ka-rashifal-6-nov-2025-guruvar-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-jyotish-horoscope-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: मेष वाले खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, वृष का मौज मस्ती में बीतेगा दिन, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2025 Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: 6 नवंबर 2025 को मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि वालों के लिए दिन आत्मसंयम और सफलता का है। मेहनत का फल मिलेगा और परिवार में शांति बनी रहेगी।

Advertisment

आइए जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal)।

 मेष राशिफल (Thursday, 6 November 2025)

आज आप खुद को काफी शांत और अच्छा महसूस करेंगे। ज़मीन, प्लॉट या प्रॉपर्टी में पैसा लगाने का प्लान है तो फिलहाल रुक जाएं, नुकसान हो सकता है। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मिलकर मन खुश होगा। अपने पार्टनर की बातों को लेकर आप ज़्यादा इमोशनल हो सकते हैं, इसलिए अपनी भावनाओं पर काबू रखें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है।
काम में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। आज आपको थोड़ा वक्त खुद के लिए भी मिलेगा – चाहें तो म्यूजिक सुनें, किताब पढ़ें या कोई शौक पूरा करें। लेकिन जीवनसाथी की तबियत खराब होने की वजह से मन चिंता में भी रह सकता है।

उपाय: खाने में लाल मिर्च का संतुलित इस्तेमाल करें, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Advertisment

 वृषभ राशिफल (Thursday, 6 November 2025)

आज आपका दिमाग नई और अच्छी बातों को अपनाने के लिए तैयार रहेगा। घर के बड़े-बुजुर्ग पैसे बचाने को लेकर कोई सलाह देंगे, जो आगे चलकर आपके काम आएगी। दोस्तों के साथ बाहर जाने का मौका मिलेगा। प्यार के मामले में दिन अच्छा है। अगर काम में दिक्कतें चल रही थीं, तो आज थोड़ा राहत महसूस होगी।
कुछ नया और क्रिएटिव करने का मन बनेगा। जीवनसाथी के अंदर का असली सौंदर्य आज आपको और भी साफ दिखेगा।

उपाय: काम और बिज़नेस में तरक्की के लिए झूठ और धोखे से दूर रहें।

मिथुन राशिफल (Thursday, 6 November 2025)

काम कितना भी हो, सेहत ठीक रहेगी। बिज़नेस में कमाई बढ़ सकती है। लेकिन अपने पार्टनर के मामलों में ज़्यादा दखल देंगे तो वो नाराज़ हो सकते हैं – शांत रहकर बात करें।
प्यार में डूबे लोगों के लिए दिन बेहद रोमांटिक रहेगा। नई शुरुआत किए कामों से उम्मीद के मुताबिक नतीजे शायद न मिलें। आज आप भीड़ से दूर, अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे – हो सकता है घर की सफाई में समय निकल जाए। शाम होते-होते जीवनसाथी की संगत से मन खुश होगा।

उपाय: सुबह उठकर पिता या गुरु के पैर छुएं और सेवा करें, इससे घर और मन दोनों में शांति रहेगी।

Advertisment

कर्क राशिफल (Thursday, 6 November 2025)

6 नवंबर गुरुवार का दिन पुराने काम या प्रोजेक्ट सफल होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। पैसे मिलेंगे, लेकिन उतने नहीं जितनी उम्मीद थी। घर में खुशी और फैमिली टाइम से टेंशन कम होगी, इसमें हिस्सा जरूर लें, चुपचाप न बैठें।
प्यार का मामला आज तेज़ी से आगे बढ़ सकता है। ऑफिस में दिन अच्छा रहेगा, सहकर्मी और बॉस दोनों आपके काम से खुश रहेंगे। बिज़नेस वालों को भी फायदा हो सकता है। फ्री टाइम में कोई बुक या मैगज़ीन पढ़ना अच्छा रहेगा। पार्टनर आज काफी खुश दिखेंगे और आपको बस उनकी योजनाओं में साथ देना है।

उपाय: मांस और शराब से दूरी रखें, इससे बुध ग्रह प्रसन्न होगा और आर्थिक उन्नति मिलेगी।

Aaj ka rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें