Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु को मिल सकते हैं नई जॉब के आफर, मकर वाले टैक्स चोरी से बचें, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 6 nov Guruvar Dhanu Makar Kumbh Meen: धनु को मिल सकते हैं नई जॉब के आफर, मकर वाले टैक्स चोरी से बचें, कुंभ मीन दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-6-nov-2025-guruvar-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-horoscope-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: धनु को मिल सकते हैं नई जॉब के आफर, मकर वाले टैक्स चोरी से बचें, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: 6 नवंबर 2025 को धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए दिन आत्मसंयम और सफलता का है। मेहनत का फल मिलेगा और परिवार में शांति बनी रहेगी।

Advertisment

आइए जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal)।

धनु राशि दैनिक राशिफल

धनु राशि वालों को दिन रोमांच भरा रहेगा। जमीन जायजाद में निवेश कर सकते हैं। नई जॉब के आफर आपको मिल सकते हैं। लव लाइफ आपकी खास रहेगी। विदेशी व्यापार से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभ कराने वाला रहेगा। नौकरी पेशा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे। अचानक के आपके साथ कुछ ऐसा होगा जो जिस पर आपको ध्यान देना होगा। वैवाहिक जीवन आपका खुशनुमा रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए जेब में लाल रंग का रुमाल रखने की सलाह दी जा रही है।

मकर राशि दैनिक राशिफल

मकर राशि वालों को गुरुवार का दिन मिलाजुला रहेगा। अच्छी सेहत के लिए पैदल चलने की आदत डालें। यदि आप व्यापारी हैं और टैक्स चोरी कर रह हें तो आप बुरी तरह फंस सकते हैं। जीवनसाथी आपको आपकी बुरी आदत छुड़ाने में मददगार होगा। सोशल मीडिया पर आप एक्टिव रहेंगे। आपके द्वारा दी गई सलाह घर से बाहर रहने वाले लोगों के काम आएगी। शाम को किसी पार्क में समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी की अहमियत समझनी होगी। ज्योतिषीय उपाय में आपको परिवार के सदस्य के जन्मदिन ग़रीबों में सफेद वस्तुओं का दान करने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

कुम्भ राशि दैनिक राशिफल

कुंभ राशि वालों के लिए दिन सकारात्मक रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। धन हानि के योग बनते दिख रहे हैं। लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। आपके नई चीज सीखने की इच्छा आपको मददगार साबित होगी। लव लाइफ में हैं तो आपको दिन खास होगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। यदि आप शादीशुदा हैं बच्चे आपसे किसी चीज को लेकर शिकायत कर सकते हैं। हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीजें आपके साथ हो सकती हैं। ज्योतिषीय उपाय में आपको भगवान में आस्था रखने की सलाह दी जा रही है। मानसिक शांति बनाए रखें। आर्थिक स्थिति से दिन अच्छा रहेगा।

मीन राशि दैनिक राशिफल

मीन राशि वालों को ध्यान और आत्म-चिन्तन काम में सफलता दिला सकता है। गुरुवार 6 नवंबर को आपका अटका पैसा वापस मिल सकता है। परिवार में आप लोगों से अपने तकलीफ साझा करेंगे। ऐसे काम करने से बचें जो आपको परेशानी में डालने की आशंका जताते हों। लवर से दूर रहने पर आपको उनकी याद सता सकती है। 6 नवंबर को कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी। आपकी तरक्की के योग गुरुवार को बन रहे हैं। व्यापार में अनुभवी लोगों से सलाह ले सकते हैं। कुछ लोग आपकी प्रतिष्ठा में आघात पहुंचा सकते हैं। ज्योतिषीय उपाय में आपको नरसिंह चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima: अयोध्या से हरिद्वार तक भक्ति का सैलाब, घाटों और मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु!

Advertisment
Astrology Hindi News -jyotish-horoscope- aaj-ka-rashifal-6-nov-2025 -Guruvar dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें