/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aaj-ka-Rashifal-4-May-l-2025-mesh-vrash-mithun-kark-Daily-Horoscope.webp)
Aaj-ka-Rashifal--4-May-l-2025--mesh-vrash-mithun-kark--Daily-Horoscope
Aaj ka Rashifal 4 May 2025 Sunday Ravivar Mesh Vrash Mithn Kark Daily Horoscope: रविवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। रविवार का दिन राशिचक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा। रविवार को ग्रहों की चाल नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।
सिंह को नए काम की शुरुआत के लिए रविवार लकी है. तो वहीँ कन्या को उधार दिया पैसा वापस मिलेगा.
मेष, वृष, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल 4 मई
मेष राशि का राशिफल (Aries)
रविवार का दिन कामकाज में काफी व्यस्त रहने वाला है। ऑफिस में बॉस आप पर कोई नई ज़िम्मेदारी डाल सकते हैं, जिसे आप मेहनत से पूरा करेंगे और तारीफ भी पाएंगे। आय के नए रास्ते खुल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कला, साहित्य और खेल से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। माता-पिता का आर्थिक रूप से सहयोग मिलता रहेगा। कोई करीबी दोस्त घर पर दावत में आ सकता है। नई प्रॉपर्टी खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।
वृष राशि का राशिफल (Taurus)
रविवार का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा। राजनीति या समाज सेवा से जुड़े लोगों को सराहना मिल सकती है। ऑफिस में सीनियर्स से बात करने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। महिलाएं जीवनसाथी के लिए कुछ खास बना सकती हैं, जिससे रिश्तों में मिठास आएगी। योग और मेडिटेशन से सेहत अच्छी बनी रहेगी। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और मानसिक शांति मिलेगी। घर के बड़ों का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा।
मिथुन राशि का राशिफल (Gemini)
रविवार का दिन मिला-जुला रह सकता है। कार्यस्थल पर परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा और सीनियर्स प्रभावित होंगे। अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं। जो स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा। पिता की सेहत का ध्यान रखें और भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा।
कर्क राशि का राशिफल (Cancer)
रविवार का दिन शानदार रहेगा। किसी काम को लेकर आप काफी उत्साहित रहेंगे और वो काम समय पर पूरा भी हो जाएगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। किसी खास प्रोजेक्ट में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।
नए और क्रिएटिव आइडियाज भी मन में आएंगे। स्टूडेंट्स सोशल मीडिया में ज्यादा समय बर्बाद कर सकते हैं, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ेगा। परिवार के साथ किसी पार्टी या फंक्शन में जाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
4 मई का धनु, मकर, कुंभ का राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें