Advertisment

Aaj ka Rashifal: वृष वाले निवेश में रखें सावधानी, गरीबों को भोजन बांटने से बनेंगे मिथुन के काम, मेष कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 4 July 2025 Shukravar Ashadha Durga Ashtami Tithi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope:  वृष वाले निवेश में रखें सावधानी, गरीबों को भोजन बांटने से बनेंगे मिथुन के काम, मेष कर्क का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-4-july-2025-shukravar-ashadha-durga-navmi-tithi-daily-horoscope-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--4--July-2025-mesh-vrash-mithun-kark--dainik-rashifal

Aaj-ka-Rashifal--4--July-2025-mesh-vrash-mithun-kark--dainik-rashifal

Aaj ka Rashifal 4 July 2025 Shukravar Ashadha Durga Ashtami Tithi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। गुरुवार 4 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (Durga NaTithi 2025) रहेगी। वृष वाले निवेश में रखें सावधानी, गरीबों को भोजन बांटने से बनेंगे मिथुन के काम, मेष कर्क का दैनिक राशिफल।

Advertisment

जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025 ) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए दैनिक राशिफल आज 4 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल 4 जुलाई

मेष राशि (Aries) दैनिक राशिफल 4 जुलाई

मेष राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन करियर में तरक्की के अच्छे अवसर लाएगा। 4 जुलाई को यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो इससे आपको शुभ परिणाम मिलेंगे। व्यापार में आपको लाभ होगा। हो सकता है आप साझेदारी में कोई काम करें।

आमदनी के योग है।। खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह आपको दी जा रही है। पढ़ाई में छात्रों को अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा, संतान से सुख मिलेगा और जीवनसाथी के साथ मधुर पल बिताएंगे। 4 जुलाई को आपको विष्णु जी को चावल की खीर का भोग लगाने की सलाह आपको दी जा रही है।

Advertisment

Astro Plant Vastu Tips: बारिश में जरूर लगाएं ये पौधे, मजबूत होंगे ग्रह, चमकेगा भाग्य, कौन सा पौधा कहां लगाना होता है शुभ

वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 4 जुलाई

वृषभ राशि के जातकों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा। ऑफिस में आपकी मेहनत रंग लाएगी। पूरी लगन के साथ काम करेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो दिन लाभकारी रहेगा। क्रिएटिव फील्ड में काम करने वालों को लाभ के योग हैं। धन लाभ के योग आपके जीवन में शुक्रवार को बन रहे हैं। निवेश करने से पहले बहुत सोच विचार कर लें। शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। पढ़ाई पर फोकस करें। परिवार में जीवनसाथी और बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा। 4 जुलाई को शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से लाभ होगा। शुक्रवार को आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 4 है।

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 4 जुलाई

मिथुन राशि वालों को करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। तरक्की के योग बन रहे हैं। व्यापारिक साझेदारी से आपको लाभ के योग हैं। यदि आप प्रॉपर्टी के काम से जुड़े हैं तो समय शुभ रहेगा। पैसे का आगमन होगा। खर्चों पर आपको नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है। पढ़ाई में मन लगेगा और लंबे समय से अटके काम भी पूरे होंगे। जीवनसाथी से चले आ रहे मतभेद खत्म होंगे और बुजुर्गों की सलाह से फायदा होगा। जरूरतमंदों को मंदिर के बाहर खाना बांटना आपके लिए शुभ रहेगा। शुक्रवार के लिए आपका लकी कलर नीला और लकी नंबर 7 है।

Advertisment

कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल 4 जुलाई

कर्क राशि के जातकों को आज मेहनत का पूरा फल मिलेगा और प्रमोशन के संकेत भी हैं। व्यापार में ग्राहकों की मांग बढ़ेगी जिससे मुनाफा बढ़ सकता है। निवेश में फायदा होने के आसार हैं, लेकिन फैसले सोच-समझकर लें। पढ़ाई में किसी नए कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं, जो भविष्य में काम आएगा। जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है। घर में हलवा बनाकर भगवान को अर्पित करना शुभ रहेगा। लकी कलर पीला और लकी नंबर 1 है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal:सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बुजुर्गों की सेवा करने से बनेंगे वृश्चिक के काम, कन्या-तुला का हाल

Astrology Hindi News mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal jyotish upday aaj-ka-rashifal-4-july-2025- shukravar-ashadha-durga-navmi-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें