/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aaj-ka-Rashifal-31-oct-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-astro-hindi-news-update-.webp)
Aaj Ka Rashifal 31 October 2025 Shukravar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।
जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal)
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल
सिंह राशि दैनिक राशिफल
सिंह राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन परिवार यात्रा कराने वाला होगा। किसी रिश्तेदार से अचानक मुलाकात हो सकती है। कामों के चलते तनाव हो सकता है। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा। सिंह राशि वालों को सिंह राशि सेहत (Health) के प्रति सावधान रहना होगा।
सिंह राशि प्यार के लिए दिन खास रहेगा। सिंह राशि वालों को परिवार (Family) में कहीं से कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
ज्योतिष उपाय (Remedy): पूर्वजों को तर्पण करने से लाभ होगा।
कन्या राशि दैनिक राशिफल
कन्या राशि वालों को शुक्रवार का दिन आपको अपनी मां का सहयोग मिल मिलेगा। इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है।आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार में तरक्की होगी। कन्या राशि (Career & Money) को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। सेहत (Health) अच्छी रहेगी। करियर (Career) में जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपके पक्ष में आएंगे। कन्या राशि वालों को प्यार (Love) के लिहाज से दिन खास रहेगा।
ज्योतिषीय उपाय (Remedy): कन्या राशि के जातक आदित्य स्रोत का पाठ करने से लाभ होगा।
तुला राशि दैनिक राशिफल
तुला राशि वालों को शुक्रवार का दिन खुशनुमा रहेगा। घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताएंगे। करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। आर्थिक मामलों में लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। दिन बहुत अच्छा बीतेगा। धन-संपत्ति (Money) के मामले में बिज़नेस में लाभ होगा। सेहत (Health) के मामले में आंखों में परेशानी हो सकती है। करियर (Career) में नई नौकरी की तलाश जारी रखनी होगी। प्यार (Love) लव लाइफ में किसी दूसरों को दखलअंदाजी न करने दें। परिवार (Family) में किसी से मन-मुटाव हो सकता है।
ज्योतिषीय उपाय (Remedy): सूर्य चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा।
वृश्चिक राशि दैनिक राशिफल
वृश्चिक राशि वालों को शिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती होने की संभावना है। स्टूडेंट्स के लिए आज पढांई पर जयादा ध्यान देने की जरूरत है।आज आप परिवार वालों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। इस राशि के जो लोग सी.ए, यानी चार्टेड अकाउंटेंट हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे
धन-संपत्ति (Money) के मामले में मुनाफा होगा। कारोबार में लगा पैसा लाभ दिलाएगा। सेहत (Health) में सकारात्मक परिवर्तन मिलेंगे होंगे।
करियर (Career)की बात करें तो आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्यार (Love) में इमोशन में बह सकते हैं। परिवार के साथ आत्मसंयत रहें। क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है।
ज्योतिषीय उपाय (Remedy): शुक्रवार को नमक के पानी से स्नान करने की सलाह दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, मकर को नई नौकरी के योग, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें