Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु के प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सुलझेंगे, मकर को मिल सकता है सरकारी टेंडर, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 31 August Ravivar Dhanu Makar Kumbh Meen 2025 Daily Horoscope:धनु के प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सुलझेंगे, मकर को मिल सकता है सरकारी टेंडर, कुंभ मीन दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-31-august-2025-ravivar-sunday-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
aaj-ka-Rashifal-31--August- Dhanu-makar-kumbh-meen-Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

aaj-ka-Rashifal-31--August- Dhanu-makar-kumbh-meen-Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

Aaj ka Rashifal 31 August Ravivar Dhanu Makar Kumbh Meen 2025 Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार रविवार 31 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष,  अष्टमी तिथि  रहेगी। ऐसे में रविवार 31 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope)

धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 31 अगस्त

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 31 अगस्त

धनु राशि वालों के लिए रविवार का दिन अच्छा रहेगा। अगर नौकरी की तलाश कर रहे थे तो नई नौकरी के लिए कहीं आवेदन कर सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यापार के लेन-देन में सावधान रहना होगा।

प्रॉपर्टी संबंधी विवाद आपके सुलझेंगे। यदि आप स्टूडेंट हैं तो बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। रविवार 31 अगस्त के ज्येतिषीय उपाय में आप अगर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करेेंगे तो आपको लाभ हो सकता है। आपका लकी कलर पीला रहेगा।

Advertisment

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 31 अगस्त

मकर राशि वालों को करियर में सफलता के योग बन रहे हैं। यदि आप व्यापानी हैं तो आपको बिजनेस में कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा। धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं।

हो सकता है आपकी संतान को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ जाए। पारिवार में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। रविवार 20 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको शिव चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जा रही है। आपके लिए लकी कलर नीला रहेगा।

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 31 अगस्त

कुंभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखनें को मिलेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस धन संपत्ति में लाभ होगा। ससुराल पक्ष से सहायता मिल सकती है। विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाकर काम करना होगा।

Advertisment

परिवार में आपकी कोई पुरानी गलतियां सामने आ सकती हैं। रविवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको हनुमान जी की पूजा करने से लाभ होगा। 31 अगस्त के लिए आपका लकी कलर काला रहेगा।

मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 31 अगस्त

मीन राशि वालों के सभी अके काम पूरे होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको समय से काम पूरा करने की आदत डालनी होगी। वरना आपको नुकसान हो सकता है। आर्थिक स्थिति आपकी पहले से मजबूत होगी।

यदि आप स्टूडेंट हैं आपकी सलाह से विद्यार्थियों को सलाह का पढ़ाई में लाभ मिलेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। रविवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको नारायण कवच का पाठ करने से शुभ फल मिलेगा। 31 अगस्त के लिए आपका लकी कलर सफेद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Pirtu Paksha 2025: पितृपक्ष के पहले दिन पड़ेगा ग्रहण, 1 बजे से सूतक काल, क्या इस दौरान कर सकते हैं पितरों के लिए दान

Weekly Lucky Date 2025:तुला-वृश्चिक-मकर के लिए 6-7 सितंबर क्यों हैं शुभ, क्या कहती है आपका लकी डे, साप्ताहिक शुभ तारीखें

jyotish upay Astrology Hindi News dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal ravivar sunday daily-horoscope aaj-ka-rashifal-31-august-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें