Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह को मिल सकता है नौकरी का ऑफर, कन्या को आर्थिक लाभ के योग, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 October 2025 Guruvar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह को मिल सकता है नौकरी का ऑफर, कन्या को आर्थिक लाभ के योग, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-30-oct-2025-guruvar-thusday-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-horoscope-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal 29 oct singh kanya tula vrashchik rashi dainik rashifal astro hindi news update

Aaj ka Rashifal 29 oct singh kanya tula vrashchik rashi dainik rashifal astro hindi news update

Aaj Ka Rashifal 30 October 2025 Guruvar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।

Advertisment

जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .

Aaj Ka Rashifal 30 October 2025 Guruvar Daily Horoscope: 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।

जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .

Advertisment

सिंह राशि दैनिक राशिफल

सिंह राशि वालों को धन-संपत्ति (Money) के मामले में छवि को मजबूत बनानी होगी। सेहत (Health) को लेकर परेशान रह सकते हैं। कान दर्द और अकस्मात चोट की आशंका है। करियर (Career) में उछाल आएगा। किसी कंपनी से नौकरी का ऑफर आ सकता है।
प्यार (Love) के लिहाज से दिन मिलाजुला रहेगा। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है। परिवारिक समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।

उपाय: शिव मंदिर जाकर दीपक जलायें।

शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour) 7, लाल रहेगा।

कन्या राशि दैनिक राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन शांत रखने की सलाह दे रहा है। आप नए काम को शुरु करने की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार से अच्छी सलाह मिल सकती है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

धन-संपत्ति (Money) के मामले में दिन उन्नति कराने वाला रहेगा। आपकी सेहत (Health) खराब हो सकती है। करियर के लिहाज से नई नौकरी के प्रयास में सफल होंगे।

Advertisment

प्यार (Love) में बात बनते बनते बिगड़ सकती है।
परिवार (Family) के मामले में जातक बाहर वालों को दखलअंदाजी न करने दें।

उपाय (Remedy): सुंदरकांड पढ़ने से धन की परेशानी दूर होगी।

शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour): 5, हरा

तुला राशि दैनिक राशिफल

तुला राशि वालों को ​गुरुवार का दिन आध्यात्म के प्रति जगाएगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बन सकता है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।

धन-संपत्ति (Money) के मामले में हानि हो सकती है जिससे मानसिक परेशानी बढ़ेगी। सेहत (Health) को लेकर सतर्क रहें। खानपान से सेहत खराब हो सकती है, ध्यान रखें।
करियर (Career) में नौकरी में मेहनत करने से लाभ होगा। प्यार (Love) तुला राशि वालों को प्यार मिलेगा। परिवार (Family) का माहौल अच्छा रहेगा।

Advertisment

उपाय (Remedy) : तुला राशि के जातक बरगद के 7 पत्तों पर ऊं लिखकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होगा।

शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour): 5, आसमानी

वृश्चिक राशि दैनिक राशिफल

वृश्चिक राशि वालों के लिए फल बताता है कि इस राशि के जातक आज किसी काम में थोड़ी-सी भी कोशिश करेंगे, तो किस्मत से आपको उसका पूरा फल जरूर मिलेगा। दिन मंगलमय रहेगा। धन-संपत्ति (Money) के मामले में लेन-देन से फायदा होगा। सेहत (Health) में सर्वाइकल या जोड़ों के दर्द वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। करियर (Career) में सहकर्मियों की वजह से नुकसान हो सकता है। प्यार (Love) में लंबा रिश्ता टूटने से तकलीफ हो सकती है। परिवार (Family) वृश्चिक राशि वालों के परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकता है।
उपाय (Remedy): कोई भी शुभ काम से पहले हल्दी की गांठ अपने पास रखने से लाभ होगा।

शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour): 5, क्रीम

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: गुरुवार को धनु को मिलेगा सुकून, मकर को लाभ के याग, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News -jyotish-horoscope- aaj-ka-rashifal-30-oct-2025 -guruvar-thusday-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें