Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु वाले अपनी बा​तें रखें सीक्रेट, मकर के बढ़ सकते हैं पारिवारिक विवाद, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 30 July 2025 Budhvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु वाले अपनी बा​तें रखें सीक्रेट, मकर के बढ़ सकते हैं पारिवारिक विवाद, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-30-july-2025-Budhvar -daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-30--July-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Dainik-Rashifal-Astrology-News

Aaj-ka-Rashifal-30--July-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Dainik-Rashifal-Astrology-News

Aaj ka Rashifal 30 July 2025 Budhvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार 30 जुलाई को सावन माह की शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि रहेगी। ऐसे में 30 जुलाई पर बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

बुधवार 30 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज बुधवार 30 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 30 जुलाई

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 30 जुलाई

धनु राशि वालों के लिए बुधवार के दिन की शुरुआत ध्यान योग से करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको फायदा होगा, पूरा दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। व्यय होगा। आपको अपनी निजी बातें किसी से शेयर न करने की सलाह दी जा रही है।

यदि लव लाइफ में हैं तो आपको प्यार के बदले प्यार मिलेगा। दिन रोमांस में बीतेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो बिजनेस में पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने आइडिया किसी और से शेयर न करें।

Advertisment

माता-पिता के आशीर्वाद से काम सफल होंगे। आपका दांपत्य जीवन सुखी होगा। बुधवार को आपको चन्द्रमा को चावल, दूध मिलाकर अर्घ्य देने नौकरी और बिज़नेस में फायदा होगा।

Mangal Gochar: कल से बदलेगी मंगल की चाल, मिथुन-कुंभ-तुला वाले रहें सतर्क, क्या मौसम पर होगा असर, जानें ज्योतिष के संकेत

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 30 जुलाई

मकर राशि वाले मित्रों के साथ समय बिताएंगे। समय ख़ुशनुमा बीतेगा। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा।

Advertisment

आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो वेब डिज़ाइनर्स के लिए दिन शानदार रहेगा।

पूरी एकाग्रता से काम करने की सलाह दी जा रही है। यदि आप विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। हो सकता है आपको आकस्मिक यात्रा पर जाना पड़ जाए। रिश्तेदारों को लेकर सतर्क रहें। जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक होने के संकेत मिल रहे हैं। रात में आपको मूंग भिगोकर सुबह पक्षियों में डालने से प्रेम सम्बन्धों में मधुरता आएगी।

Monthly Horoscope August 2025: धनु के लिए उतार-चढ़ाव लाएगा अगस्त, मकर वाले चलें तकनीक के साथ, कुंभ-मीन का मासिक राशिफल

Advertisment

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 30 जुलाई

कुंभ राशि वालों को सेहत लाभ होगा। परिवार के वरिष्ठ जनों को पैसों के लेनदेन में को लेकर सलाह ले लेनी चाहिए। कार्यालय में अतिरिक्त समय लगाने से इसका असर घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आपको ख़ुशमिज़ाज रहने की सलाह दी जा रही है। प्यार की राह में बाधाएं आ सकती हैं।

इसलिए सतर्क रहें। आपको कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का सहारा लेने की सलाह दी जा रही है। आपकी काम करने की शैली और नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा कर सकता है जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।

काम की भागादौड़ी की बीच आपको अपने लिए समय निकालना होगा। पसंदीदा कामों को करने में सफल होंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही कठिनाई दूर होगी। 30 जुलाई को आपके पारिवारिक जीवन की खुशियों के लिए आपको दूध, मिश्री, सफेद गुलाब के पुष्प को किसी भी धर्म स्थान में चढ़ाएं।

Aaj ka Rashifal: बड़ों के आशीर्वाद से बनेंगे धनु के काम, मकर को मिल सकती है बड़ी डील, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल

मीन राशि वालों को 30 जुलाई को शारीरिक लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। आपकी मानसिक टेंशन कम होगी। ध्यान और योग का आश्रय लेने से आपको लाभ होगा। पैसों को लेकर सतर्क रहें, फिजूलखर्ची से बचना होगा। 30 जुलाई को अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है।

लव लाइफ में हैं तो दिलचस्प और रोमांचक मोड़ आपके जीवन में आने वाला है। दिन रोमांचक रहेगा। आपका प्रिय व्यक्ति आपको कोई गिफ्ट दे सकता है। व्यस्तता भरी जिंदगी से अपने आप के लिए समय निकालना होगा। समय का सदुपयोग करना सीखें। तभी भविष्य को लेकर सतर्क रहेंगे। जीवनसाथी से स्नेह पाने के लिए उनकी आशाओं के अनुरूप काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा रहित रहेगा रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का सबसे शुभ-मुहूर्त, कब से लगेगा राहुकाल

August Monthly Horoscope 2025: कन्या-तुला के लिए भाग्यशाली होगा अगस्त, सिंह-वृश्चिक के लिए क्या है खास, मासिक राशिफल

नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

jyotish upay Astrology Hindi News budhvar-daily-horoscope dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-30-july-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें