Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु वालों की लवलाइफ बनेगी यादगार, मकर वाले क्रोध पर रखें नियंत्रण, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 3 June 2025 Mangalvar Ashtami Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु वालों की लवलाइफ बनेगी यादगार, मकर वाले क्रोध पर रखें नियंत्रण, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-3-june-2025-mangalvar-ashtami-tithi-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-love-career-family-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal---3-June--Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal---3-June--Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 3 June 2025 Mangalvar Ashtami Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि ( Ashtami Tithi) रहेगी। मंगलवार 3  जून का दिन राशि चक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

मंगलवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल सिंह, कन्या, तुला, वृश्विक का आज 3  जून का राशिफल (Today Horoscope)।

धनु राशि (Sagittarius) का दैनिक राशिफल 3 जून 2025

धनु राशि वालों मंगलवार का दिन अनुकूल रहने वाला है। यदि आप लव लाइफ हैं तो आप अपनी जिंदगी को और यादगार बनाने का प्रयास करेंगे। हो सकता है आप लव पार्टनर के लिए कोई अच्छी सी ड्रेस भी गिफ्ट करने का प्लान बनाएं। जो आपके रिश्तों में मजबूती लाएगा। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके गृहस्थ जीवन में चल रही गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। अपनी बुद्धि और दिमाग के बल पर व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा कमाएगा। भाइयों से मदद मिलेगी। खानपान पर ध्यान देने की सलाह आपको दी जा रही है।

मकर राशि (Capricorn) का दैनिक राशिफल 3 जून 2025

मकर राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहेगा। दोस्तों से थोड़ी अनबन हो सकती है। क्रोध और स्वयं पर नियंत्रण रखने की सलाह आपको दी जा रही है। जो आपको आगे नुकसान पहुंचा सकते हैं। हो सकता है किसी बात को लेकर मन में असमंजस्य की स्थिति बन जाए। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। लव लाइफ में हैं तो अब खुशियों का मौसम आने वाला है। य​दि आप विवाहित हैं तो पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। खर्चों पर कंट्रोल करना होगा। आर्थिक स्थिति आपकी पहले से ज्यादा बिगड़ सकती है।

Advertisment

कुंभ राशि (Aquarius) का दैनिक राशिफल 3 जून 2025

कुंभ राशि वालों के ​लिए मंगलवार का दिन मिलाजुला रहेगा। बदलता मौसम आपको परेशान कर सकता है। इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। पेट दर्द, एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसलिए सेहत का ध्यान जरूर रखें। आपके लिए पूरी नींद लेना बहुत जरूरी है। व्यापार में अधिक प्रयास से सफलता मिलेगी। जीवनसाथी आपकी खुशी का ख्याल रखेंगे। लव लाइफ में हैं तो पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

मीन राशि (Pisces) का दैनिक राशिफल 3 जून 2025

मंगलवार का दिन मीन राशि वालों का अच्छा रहने वाला है। आपकी टेंशन कम होगी। आप 3 जून को कॉन्फीडेंश में रहेंगे। हो सकता है कुछ नया करने की सोचें। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपका इंप्रेशन बढ़ेगा। आप भविष्य के लिए नई योजना में निवेश करने का प्लान बना सकते हैं। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको पार्टनर से वाद विवाद करने से बचना होगा। काम को लेकर दिन अनुकूल रहेगा। किसी बात को लेकर सहयोगियों से कहासुनी हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal:सिंह की लव लाइफ में आ सकती है परेशानी, कन्या वालों के वैवाहित जीवन में बढ़ेगा प्यार, तुला-वृश्चिक का हाल

Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष वालों को नौकरी में मेहनत लाएगी रंग, वृष का रोमांस में बीतेगा दिन, मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News Mangalvar Ashtami-tithi-daily-horoscope dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-love career family dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-3 June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें