Advertisment

Aaj ka Rashifal:सिंह को मिल सकती है अच्छी खबर, काले कुत्ते को रोटी खिलाने से बनेंगे कन्या के काम, तुला-वृश्चिक का राशिफल

Aaj ka Rashifal 3 July 2025 Guruvar Ashadha Durga Ashtami Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह को मिल सकती है अच्छी खबर, काले कुत्ते को रोटी खिलाने से बनेंगे कन्या के काम, तुला-वृश्चिक का राशिफल aaj-ka-rashifal-3-july-2025-guruvar-ashadha-durga-ashtami-daily-horoscope-Singh kanya tula vrshchik -rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--3--July---singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News-update

Aaj-ka-Rashifal--3--July---singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News-update

Aaj ka Rashifal 3 July 2025 Guruvar Ashadha Durga Ashtami Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

गुरुवार 3 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (Durga Ashtami Tithi 2025) रहेगी। जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025 ) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। सिंह को मिल सकती है अच्छी खबर, काले कुत्ते को रोटी खिलाने से बनेंगे कन्या के काम, तुला-वृश्चिक का राशिफल

चलिए जानते हैं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक के लिए दैनिक राशिफल आज 3 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल 3 जुलाई

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल 3 जुलाई

सिंह राशि वालों के लिए दिन सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। यदि आप नौकरी या करियर से जुड़ी किसी भी तरह की सलाह के लिए बड़ों से बात करें। व्यापार में आपको लाभ के योग हैं। आर्थिक मामले में आपको अच्छी खबर मिल सकती है।

Advertisment

पैसों का आगमन होगा। यदि स्टूडेंट है। तो आपके लिए समय अच्छा है। परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपको पार्टनर से अनबन करने से बचना होगा। मूंग दाल का हलवा दान करने से आपको लाभ होगा। गुरुवार 3 जुलाई को आपका लकी रंग गुलाबी और लकी नंबर 9 है।

Aaj ka Rashifal: धनु के लिए लकी रहेगा शुक्रवार, मकर को जल्दबाजी में हो सकता है नुकसान, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल 3 जुलाई

कन्या राशि वालों में जो नौकरी पेशा हैं उनके लिए कार्यक्षेत्र में काम का दबाव झेलना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा। यदि व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में मुनाफा होगा। कस्टमर की बाढ़ सी आ जाएगी। आर्थिक मामलों में आपको फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

मित्रों से आपको निवेश संबंधी सलाह मिल सकती है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको अध्यापक का सहयोग प्राप्त होगा। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको किसी पर भी संदेह और वाद विवाद से बचना होगा। ये समय लड़ने झगड़ने का नहीं बल्कि परिवार के साथ मिलकर चलने का है। 3 जुलाई को आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 8 रहेगा।

कुत्ते को रोटी खिलाने से आपको लाभ मिलेगा।

तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल 3 जुलाई

तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र पर आपके काम से हर कोई प्रभावित रहेगा। आपको दिखावा करने से बचना होगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यापार में प्रतिद्वंदियों का सामाना करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान आप मुनाफा भी कमा सकते हैं। 3 जुलाई को आप कुछ चीजों की खरीदारी पर व्यय कर सकते हैं। यदि स्टूडेंट है। तो आकपो बड़ों से करियर को लेकर विचार विमर्श कर लेना चाहिए। प्यार और परिवार दोनों को साथ लेकर चलने की कोशिश आपको करनी होगी।

मिठाई का दान करने की सलाह आपको दी जा रही है। गुरुवार को आपका लकी कलर नेवी ब्लू और लकी नंबर 3 है।

Advertisment

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल 3 जुलाई

वृश्चिक राशि वालों पर 3 जुलाई को काम का बोझ झेलना पड़ सकता है। जिसके चलते आप पूरे दिन व्यस्त रहने वाला है। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा। परिवार के साथ शॉपिंग पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

यदि आप स्टूडेंट्स हैं तो आपका दिन व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने बड़े भाइयों से पढ़ाई संबंधी जानकारी ले सकते हैं।
यदि लव लाइफ में हैं तो आपको रिश्तों में मजबूती जाने के लिए प्रयास करने होंगे। हालांकि इस दौरान जल्दबाजी से बचना होगा। घरवालों की सेवा करने से ही आपके काम सफल होंगे। गुरुवार के लिए आपका लकी कलर बेंगनी और लकी नंबर 5 है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु को दुर्गा अष्टमी पर प्रमोशन के योग, मकर वाले निवेश में न करें जल्दबाजी, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

Shani Varki 2025: सावधान! 14 जुलाई से वक्री हो रहे हैं शनि, धनु-कुंभ-सिंह-मीन के लिए चार महीने अच्छे नहीं संकेत

Astrology Hindi News jyotish upday aaj-ka-rashifal-3-july-2025 Guruvar-ashadha durga ashtami daily-horoscope Singh kanya tula vrshchik -rashi-dainik-rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें