Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह पर अचानक बढ़ सकती है जिम्मेदारी, कन्या को मिलेगी मानसिक शांति, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 29 Oct Singh Kanya Tula Vrashchik: सिंह पर अचानक बढ़ सकती है जिम्मेदारी, कन्या को मिलेगी मानसिक शांति, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-29-oct-2025-budhvar-wednusday-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-horoscope-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: सिंह पर अचानक बढ़ सकती है जिम्मेदारी, कन्या को मिलेगी मानसिक शांति, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 29 October 2025 Wednusday Singh Kanya Tula vrashchik Daily Horoscope: 29 अक्टूबर 2025, बुधवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।

Advertisment

जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि दैनिक राशिफल

सिंह राशि (Simha Rashifal)

आज कुछ नया और रचनात्मक करने का मन करेगा, इसलिए कोशिश करें कि ऑफिस से थोड़ा जल्दी निकल जाएँ। जान-पहचान के लोग आज आपके लिए आमदनी के नए रास्ते खोल सकते हैं। अचानक कोई ज़िम्मेदारी मिल सकती है जिससे आपकी दिनभर की प्लानिंग बिगड़ सकती है, लेकिन घबराएँ नहीं। अगर किसी को पसंद करते हैं, तो आज अपने दिल की बात ज़रूर कह दें. कल देर हो सकती है। काम की जगह पर समझदारी और धैर्य से काम लें। दिन के अंत में कोई अच्छी किताब या मैगज़ीन पढ़ना अच्छा लगेगा। जीवनसाथी का मूड अच्छा रहेगा और शायद कोई प्यारा-सा सरप्राइज़ भी मिले।
उपाय: दूध, चावल या आटा जैसी चंद्र ग्रह से जुड़ी चीज़ें किसी मंदिर में दान करें. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।

कन्या राशि (Kanya Rashifal)

आज ध्यान और योग से मानसिक शांति मिलेगी। पैसे खर्च करने का मन रहेगा, लेकिन थोड़ा सोच-समझकर ही खर्च करें, वरना बाद में पछतावा हो सकता है। किसी सामाजिक या सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होकर नए दोस्त बन सकते हैं। प्यार में जबरदस्ती या दबाव डालने से बचें। अपने किए काम का श्रेय किसी और को न लेने दें। दिन के कुछ घंटे अपने लिए ज़रूर निकालें. अकेले में समय बिताने से मन हल्का होगा। जीवनसाथी की किसी बात से मन थोड़ा आहत हो सकता है, लेकिन बातचीत से बात सुलझ जाएगी।
उपाय: रिश्तों में मिठास लाने के लिए तांबे या सोने का कड़ा पहनें।

Advertisment

तुला राशि (Tula Rashifal)

आज आप पूरे जोश और ऊर्जा से भरे रहेंगे। सेहत आपका पूरा साथ देगी। किसी दोस्त की मदद से पैसों की समस्या हल हो सकती है। घर में कोई बड़ा बदलाव करने से पहले बुज़ुर्गों की सलाह ज़रूर लें। प्यार में डूबा मन आज दुनियादारी से थोड़ा दूर रहेगा। ऑफिस में लोगों से बातचीत करते समय संयम रखें। दिन के आख़िर में आप किसी नई किताब में खो सकते हैं। जीवनसाथी आज आपका ख़ास ध्यान रखेगा, जिससे मूड बहुत अच्छा रहेगा।

उपाय: रात में सोते वक्त सिरहाने के पास हल्दी की गाँठ और पीपल के पाँच पत्ते रखें. घर में शांति बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashifal)

आज थोड़ा आराम करें और अपने करीबियों के साथ समय बिताएँ। किसी पुराने निवेश से मुनाफ़ा मिलने की संभावना है। शाम के वक्त मेहमानों से घर रौनक से भर सकता है। प्यार के रिश्ते में एक नया मोड़ आ सकता है. साथी शादी की बात भी कर सकता है। कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें। काम में आ रहे बदलाव आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगे। खाली समय में अपने मनपसंद काम करें. इससे मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी के साथ प्यार और अपनापन महसूस करेंगे।

Advertisment

उपाय: छात्रों को पेन, कॉपी या स्टेशनरी बाँटें. इससे सेहत और किस्मत दोनों मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें :

Aaj ka Rashifal: गुरुवार को धनु को मिलेगा सुकून, मकर को लाभ के याग, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

 Aaj ka Rashifal: धनु की लवलाइफ होगी खास, मकर की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल

Advertisment
Astrology Hindi News -jyotish-horoscope- aaj-ka-rashifal-29-oct-2025 -budhvar-wednusday-singh kanya tula vrashchik rashi-dainik-rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें