Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष वाले निर्णय में न करें जल्दबाजी, वर्ष को मिल सकती है गुड न्यूज़! मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 29 June 2025 Ravivar Sunday Ashadha Gupt Navratri Vinayak Chaturthi Tritiya Tithi Mesh Vrash Mithun Kar Daily Horoscope:  मेष वाले निर्णय में न करें जल्दबाजी, वर्ष को मिल सकती है गुड न्यूज़! मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--29--June--mesh-vrash-mithun-kark---Rashifal-Astrology--Hindi-News_jyotish-upay

Aaj-ka-Rashifal--29--June--mesh-vrash-mithun-kark---Rashifal-Astrology--Hindi-News_jyotish-upay

Aaj ka Rashifal 29 June 2025 Ravivar Sunday Ashadha Gupt Navratri Vinayak Chaturthi Tritiya Tithi Mesh Vrash Mithun Kar Daily Horoscope:  रविवार  को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी  तिथि ( Vinayak Tithi) रहेगी।  29 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

Advertisment

चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन विनायक चतुर्थी मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल  के लिए दैनिक राशिफल आज 29 जून का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल

मेष राशि (Aries) दैनिक राशिफल 29 जून

मेष राशि वालों को अपने परिवार में किसी के करियर से किसी भी तरह का फैसला लेने में जल्दबाजी करने से बचना होगा। कुछ बाहरी लोगों से भी अच्छे संपर्क रहेगे तो आपका फायदा उठाएंगे। आप रविवार को अपने मित्रों पर पैसा खर्च कर सकते हैं। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में मामले आपके लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। कानूनी सलाह आपके लिए लेना बेहतर होगा।

29 जून को आप मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बिताएंगे। परिवार में बड़ों से जरूरी मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
सूर्य को जल चढ़ाने और गुड़ दान करने से आपको शुभ रहेगा। रविवार को आपका लकी कलर सफेद और लकी नंबर 1 रहेगा।

Advertisment

वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 29 जून

वृष राशि वालों का विदेश यात्रा का इंतजार खत्म हो सकता है। आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। प्रमोशन मिलने से खुश रहेंगे। आय व्यय में संतुलन बनाकर चलने की सलाह आपको दी जा रही है। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। भाइयों के साथ आपके संबंधों में जो कड़वाहट आई थी वह दूर होगी। 29 जून को आपको ऊं आदित्याय नम: मंत्र का जाप करने से लाभ होगा। रविवार के लिए आपका लकी कलर गुलाबी और लकी रंग 5 रहेगा।

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 29 जून

मिथुन राशि वालों को कार्य क्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी रहेगी। कोई कीमती वस्तु खो सकती है इसलिए सावधान रहें। व्यापारी हैं तो आपको नए लोगों से संपर्क समस्या दूर करा सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन मिलाजुला रहेगा। उधार लिया पैसा दूर होगा। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें कुछ गिरावट आ सकती है। गुड़ और घी का दान करने से दिन शुभ होगा।
रविवार 29 जून को आपका लकी कलर पीला और लकी नंबर 9 रहेगा।

कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल 29 जून

कर्क राशि वालों को अपने काम में मेहनत करने की जरूरत है। आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। लोग राजनीति के क्षेत्रों में जुड़े हैं वे 29 जून को सावधान रहें। व्यापारी हैं तो आपको किसी तरह का शॉर्टकट न अपनाने की सलाह दी जा रह है। पैसों के मामले में आपको बचत के साथ चलना होगा। वाहन चलाते समय सावधान रहें वरना दुर्घटना का भयर है। पढ़ाई से मन भटक सकता है। भाइयों से संबंधों में कुछ मनमुटाव हो सकता है। इसलिए वाणी पर संयम रखें। किसी बाहरी से बातों को शेयर न करें। मेहनत रंग लाएगी। चीटियों को आटा खिलाने से लाभ होगा। 29 जून को आपका गोल्डन और
लकी नंबर 6 रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: गौसेवा से बनेंगे धनु के काम, मकर को करियर में सफलता के योग, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: सिंह वाले न दें गलत व्यक्ति का साथ, बच्चों को पेन बांटने से बनेंगे वृश्चिक के काम, कन्या-तुला राशिफल

Astrology Hindi News mesh vrash mithun kark-rashi-love-career-family-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-29-june-2025 ravivar sunday ashadha-gupt-navratri-vinayak chaturthi-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें