Aaj ka Rashifal 29 June 2025 Ravivar Sunday Ashadha Gupt Navratri Vinayak Chaturthi Tritiya Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: रविवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी तिथि ( Vinayak Tithi) रहेगी। 29 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।
चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन विनायक चतुर्थी धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए दैनिक राशिफल आज 29 जून का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल
धनु राशि (Sagittarius) 29 जून दैनिक राशिफल
धनु राशि वालों के लिए रविवार 29 जून का दिन एनर्जी लेकर आएग। आपको अपनी कामों में लगाएं, तो बेहतर रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव कर सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको काम की शुरुआत पूरी प्लानिंग के साथ करनी होगी। इसके लिए रविवार का दिन अच्छा है। आपके अच्छे व्यवहार परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। अगर आप प्लानिंग के साथ काम करेंगे तो बेहतर होगा।
किसी भी प्रकार के मतभेद से दूर रहें। परिवार के साथ कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। गौ सेवा करने से आपको लाभ होगा। संडे को आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 1 रहेगा।
मकर राशि (Capricorn) 29 जून दैनिक राशिफल
मकर राशि वालों के लिए कार्य क्षेत्र में किसी काम के पूरा विश्वास रखना आपको करियर में सफलता दिला सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको काम के पूरा न होने से निराश हाथ लग सकती है। दूसरों से कुछ ज्यादा उम्मीद आपको नहीं करनी चाहिए।
आर्थिक मामलों में आपको माता-पिता से सलाह लेने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट पर गुरुजी की सहायता लेनी चाहिए। परिवार में किसी के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी।
आपको किन्नर को हरी चीजों का दान करने से लाभ होगा। 29 जून को लकी कलर सिल्वर रहेगा, लकी नंबर 1 रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) 29 जून दैनिक राशिफल
कुंभ राशि वालों के लिए 29 जून का दिन कार्य क्षेत्र में चल रही समस्याओं को दूर कराने वाला रहेगा। आपको अपने पूरी जिम्मेदारियां लेना कम करना होगा वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
इन्हें पूरी करने में समस्या आएगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं तो आपको कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है।
यदि आप लव लाइफ में हैं तो लवमेट के साथ आपका प्यार गहरा होगा। आप पार्टनर के साथ लॉंग ड्राइव पर जा सकते हैं।
कन्याओं को चीजों का दान करने से लाभ होगा। रविवार को आपका लकी कलर काला और लकी नंबर दो रहेगा।
मीन राशि (Pisces) 29 जून दैनिक राशिफल
मीन राशि के लिए 29 जुलाई का दिन निराशाजनक रहेगा। आपके काम पूरे न होेने से थोड़ी परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको निवेश संबंधी परेशान कर सकती है। इसलिए कोशिश करें निवेश से बचें। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपका मानसिक तनाव दूर होगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपकी पुराने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। आपको पुराने गिले-शिकवों पर बात नहीं करनी हैं। संतान पर ज्यादा लगाव न करें।
ऊं भास्कराय नम: मंत्र का जाप करने से आपको लाभ होगा। 29 जून को आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 6 रहेगा।
Rudraksha : किसे कौन सा रुद्राक्ष होता है शुभ, जानें कैसा दिखता है एक मुखी रुद्राक्ष