Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह को प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन शुभ, कन्या को तुलसी पूजा से होगा लाभ, तुला-वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 29 July 2025 Mangalvar Nag Panchami Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह को प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन शुभ, कन्या को तुलसी पूजा से होगा लाभ, तुला-वृश्चिक दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-29-july-2025-mangalvar-nag-panchami-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-29--July-singh-kanya-tula-vrashchik-Dainik-Rashifal-Astrology-News

Aaj-ka-Rashifal-29--July-singh-kanya-tula-vrashchik-Dainik-Rashifal-Astrology-News

Aaj ka Rashifal 29 July 2025 Mangalvar Nag Panchami Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार 29 जुलाई को सावन माह की शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि रहेगी। इसे नाग पंचमी भी कहा जाता है। ऐसे में 29 जुलाई नाग पंचमी पर बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

मंगलवार 29 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज मंगलवार 29 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

सिंह, कन्या,तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल 29 जुलाई

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल 29 जुलाई

सिंह राशि वालों को करियर में उछाल आएगा। काम में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। हो सकता है आपको प्रमोशन मिल जाए। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यापार में लाभ होगा। यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो दिन शुभ रहेगा। आय में बढ़ोतरी होगी। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको पढ़ाई में फोकस करने की जरूरत है। यदि लव लाइफ में हैं तो दिन अच्छा रहेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। घर में नया मेहमान आ सकता है। मंगलवार नागपंचमी पर आपको सूर्य देव को जल अर्पित करने की सलाह दी जा रही हैं। 29 जुलाई के लिए आपका लकी कलर सुनहरा और लकी नंबर 5 रहेगा।

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल 29 जुलाई

कन्या राशि वालों को नए प्रोजेक्ट में सफलता के योग बनते दिख रहे हैं। यदि आप व्यापारी है। तो आपको बिजनेस में आर्थिक लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको शिक्षा में प्रगति के योग बनते दिख रहे हैं।

Advertisment

भाई और परिवार का सहयोग मिलेगा। 29 जुलाई को आपको तुलसी के पौधे की पूजा करने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 3 रहेगा।

तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल 29 जुलाई

तुला राशि वालों को काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप प्रॉपर्टी से जुड़ा बिजनिस करते हैं तो आपको काम में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक द​ृष्टि से दिन खर्चे बढ़ाएगा। पढ़ाई में ध्यान बनाकर रखना होगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपकी पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। नागपंचमी को आपको माता दुर्गा को सिंदूर चढ़ाने से का ज्यो​तिषीय उपाय बताया जा रहा हे। 29 जुलाई को आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 6 रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल 29 जुलाई

वृश्चिक राशि वालों करियर में सफलता के योग बनते दिख रहे हैं। नौकरी में अधिकारियों से संबंध आपके अच्छे रहेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आप नए काम शुरूआत कर सकते हैं।

Advertisment

आय आपकी स्थिर रहेगी। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपकी पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी। परिवारिक मामले सुलझेंगे। भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से आपके काम बनेंगे। 29 जुलाई के लिए आपका लकी कलर बैंगनी और लकी नंबर 8 रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Aaj ka Rashifal: धनु को नौकरी में प्रमोशन के योग, मकर की अधिकारियों से हो सकती है अनबन, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-29-july-2025 mangalvar-nag-panchami-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें