Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष वाले व्यापार में रहें सावधान, कर्क वाले कर सकते हैं निवेश, वृष मिथुन दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 29 August 2025 Shukravar Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: मेष वाले व्यापार में रहें सावधान, कर्क वाले कर सकते हैं निवेश, वृष मिथुन दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-29-august-2025-shukravar-daily-horoscope-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
aaj-ka-Rashifal-29-August--mesh-vrash-mithun-kark---Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

aaj-ka-Rashifal-29-August--mesh-vrash-mithun-kark---Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

Aaj ka Rashifal 29 August 2025 Shukravar Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार शुक्रवार 29 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि रहेगी। ऐसे में शुक्रवार 29 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क  के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope)

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल

मेष राशि (Aries) दैनिक राशिफल 29 अगस्त

मेष राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन करियर में मिलाजुला रहेगा। परोपकार में रहने से आपका स्वयं का काम भी प्रभावित हो सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। ये आपके काम में रुकावटें ला सकते हैं।

यदि कहीं लोन लिया है तो आपको पुराने लेनदेन टाइम पर चुकाने में परेशानी आ सकती है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपका ध्यान भटक सकता है। परिवार में जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। शुक्रवार 29 अगस्त के उपाय में आपको हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से लाभ हो सकता है। आपका लकी कलर लाल और लकी नंबर
लकी नंबर 3 रहेगा।

Advertisment

वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 29 अगस्त

वृष राशि वालों को काम में सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि किसी भी तरह के निर्णय आपको सोच-समझकर लेने होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको ग्रोसरी के बिजनिस में अच्छा खासा लाभ होगा।

आपके रुके अटके पैसे वापस मिल सकते हैं। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको कठिन विषयों पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। जीवनसाथी से चल रही अनबन समाप्त होगी। शुक्रवार 29 अगस्त को ज्योतिषीय उपाय में आपको माँ दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करने की सलाह दी जा रही है। आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 6 रहेगा।

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 29 अगस्त

यदि आपकी राशि मिथुन है तो आपके काम की ऑफिस में तारीफ होगी। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको मोबाइल एक्सेसरीज़ का व्यापार करने से लाभ होगा। आर्थिक मामलों में आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में एकाग्रता बनाकर चलना होगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो लवमेट से आपके रिश्ते आगे बढ़ेंगे।

Advertisment

शुक्रवार 29 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको भगवान विष्णु को तुलसी पत्र अर्पित करने की सलाह दी जा रही है। आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 5 रहेगा।

कर्क राशि (Cancer)दैनिक राशिफल 29 अगस्त

कर्क राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन अचानक धन लाभ के योग बना रहा है। यदि आप मीडिया व क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़ें हैं तो लाभ के योग हैं। व्यापारी किसी नई चीज में निवेश का विचार बना सकते हैं।

सटूडेंट्स की पढ़ाई अच्छी चलेगी। परिणाम अनुकूल होंगे। माता-पिता की सेवा अवसर मिलेगा। शुक्रवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लाभ होगा। 29 अगस्त के लिए आपका लकी कलर सफेद और लकी नंबर 2 रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: सिंह वालों को रेस्टोरेंट के बिजनेस में होगा लाभ, कन्या की बढ़ेगी आमदनी, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: मीन को मिल सकती है गुड न्यूज, पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से बनेंगे धनु के काम, मकर कुंभ दैनिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News shukravar daily horoscope mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-29-august-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें