Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह वाले दोस्तों के साथ बिताएंगे समय, कन्या वाले कर सकते हैं शॉपिंग, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 28 Sep Navratri Day 6  Ravivar Sunday Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह वाले दोस्तों के साथ बिताएंगे समय, कन्या वाले कर सकते हैं शॉपिंग, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-28-sep-2025-ravivar-sunday-navratri-day-6-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-28-Sep-2025-singh kanya tula vrashchik shardiya navratri daily-horoscope-

Aaj-ka-Rashifal-28-Sep-2025-singh kanya tula vrashchik shardiya navratri daily-horoscope-

Aaj ka Rashifal 28 Sep Navratri Day 6  Ravivar Sunday Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: 27 सितंबर शनिवार का दिन कुछ जातकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। नवरात्रि पर किस पर कृपा बरसेगी, ग्रहों की चाल धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए क्या लेकर आएगी। पढ़ें आज का राशिफल (Today Daily Horoscope)।

Advertisment

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि राशिफल (सिंह राशि)

रविवार को आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है।

मोहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। खाली वक्त का आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं।

कन्या राशि दैनिक राशिफल Kanya Rashifal

रविवार को आप रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे।

Advertisment

ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा - जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
रविवार को बड़े भाई के चरण छूकर आशीर्वाद लें इससे आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे।

तुला राशि दैनिक राशिफल Tula Rashifal

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। रविवार को आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। रविवार को ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे। रविवार को दुर्गा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी चलेगी।

वृश्चिक राशि दैनिक राशिफल

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे।
यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं। दूध से भरा बर्तन सिरहाने रखें और सुबह घर से बाहर किसी नज़दीक वृक्ष में डालने से हेल्थ अच्छी होगी।

Advertisment

jyotish upay Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-28-sep-2025- ravivar-sunday-navratri-day-6-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें