Advertisment

Aaj ka Rashifal: घर में सफेद फूल लगाने से होगा मेष को फायदा, चांदी का चोकोर टिकड़ा बनाएगा वृष के काम, मिथुन-कर्क राशिफल

Aaj ka Rashifal 28 Sep Navratri Day 6  Ravivar Sunday Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: घर में सफेद फूल लगाने से होगा मेष को फायदा, चांदी का चोकोर टिकड़ा बनाएगा वृष के काम, मिथुन-कर्क राशिफल aaj-ka-rashifal-28-sep-2025-ravivar-sunday-navratri-day-6-daily-horoscope- Mesh Vrash Mithun Kark rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: घर में सफेद फूल लगाने से होगा मेष को फायदा, चांदी का चोकोर टिकड़ा बनाएगा वृष के काम, मिथुन-कर्क राशिफल

Aaj ka Rashifal 28 Sep Navratri Day 6  Ravivar Sunday Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: 28 सितंबर रविवार का दिन कुछ जातकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। नवरात्रि पर किस पर कृपा बरसेगी, ग्रहों की चाल धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए क्या लेकर आएगी।

Advertisment

पढ़ें आज का राशिफल (Today Daily Horoscope)।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल

मेष राशि (Mesh Rashifal)

रविवार को आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पैसों की भी कमी महसूस नहीं होगी। मन भी शांत रहेगा, बस घर-परिवार में थोड़ी खींचतान हो सकती है। रिश्तों में प्यार की कड़वाहट आज खत्म हो जाएगी और आप काफी हल्का महसूस करेंगे।

स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई से ज्यादा प्यार-मोहब्बत की तरफ जा सकता है, जिससे वक्त ज़ाया होगा। जीवनसाथी का साथ आपके लिए आज बहुत खास रहेगा। रात को दोस्तों से चैटिंग करने का मन करे तो कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि हर चीज की अति नुकसान देती है। घर में सफेद फूल लगाना आपके मूड को और बेहतर बना देगा।

वृष राशि (Vrishabha Rashifal)

रविवार को बच्चे आपकी थकान दूर कर देंगे और आपकी शाम खुशगवार बन जाएगी। काम के बाद परिवार के साथ डिनर प्लान करना आपके लिए अच्छा रहेगा। फिजूलखर्ची से बचें, तभी पैसा आपके काम आएगा। आज आपके करीबी लोग आपके निजी मामलों में दखल दे सकते हैं, जिससे थोड़ी परेशानी होगी।

Advertisment

प्यार का एहसास आपका दिन खुशनुमा बना देगा। शादीशुदा लोगों के लिए यह दिन खास साबित हो सकता है। कोशिश करें कि बेवजह की बातों में वक्त खराब न करें। चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखना या गले में पहनना आपके घर-परिवार में सुख-शांति लाएगा।

 मिथुन राशि (Mithun Rashifal)

दिनभर की भागदौड़ के बाद शाम को थोड़ा आराम करना जरूरी है। कामकाज में लापरवाही आपको नुकसान पहुँचा सकती है, इसलिए सतर्क रहें। दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन बने तो करीबी दोस्तों को बुलाएँ, इससे आपका मूड फ्रेश रहेगा।

रविवार को अचानक किसी से रोमांटिक मुलाकात हो सकती है। देर रात को आप अकेले में टहलने या छत पर बैठकर सोचने का मन बना सकते हैं। परिवार के साथ स्वादिष्ट खाना और अच्छी नींद आपका मूड अच्छा कर देगी। दिमाग में उलझन हो तो आज रात अकेले बाहर निकल सकते हैं। चांदी के गिलास से पानी पीना आपको गहरी और सुकून भरी नींद देगा।

Advertisment

 कर्क राशि (Karka Rashifal)

रविवार को आपको दिमाग और शरीर दोनों को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से व्यापार या काम में फायदा मिल सकता है। घर में किसी सदस्य के व्यवहार से आप परेशान रह सकते हैं, लेकिन खुलकर बात करने से हालात सुधरेंगे।

दोस्ती से प्यार में बदलने के मौके बन सकते हैं। जो लोग लंबे समय से काम में व्यस्त थे, उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी, हालांकि घर के कामों में फिर व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी की खासियतें आज आपको और ज्यादा उनकी तरफ खींचेंगी। आपकी अच्छी सेहत घरवालों को खुश कर देगी।

यह भी पढ़ें :  

Aaj ka Rashifal: धनु की टेंशन होगी कम, मकर वाले पार्टनर के साथ बनाएंगे घूमने का प्लान, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह वाले दोस्तों के साथ बिताएंगे समय, कन्या वाले कर सकते हैं शॉपिंग, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka rashifal jyotish upay Astrology Hindi News mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-28-sep-2025- ravivar-sunday-navratri-day-6-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें