Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष की लव लाइफ में परिवार बनेगा अड़चन, कर्क को होगा बिजनेस में बड़ा लाभ, पढ़ें वृष-मिथुन का दैनिक राशिफ

Aaj ka Rashifal 28 July 2025 मेष की लव लाइफ में परिवार बनेगा अड़चन, कर्क को होगा बिजनेस में बड़ा लाभ, पढ़ें वृष-मिथुन का दैनिक राशिफल Aaj-ka-rashifal-28-july-2025-somwar-monday-daily-horoscope-mesh vrash mithun kark rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
Aaj ka Rashifal 28 July 2025

Aaj ka Rashifal 28 July 2025

Aaj ka Rashifal 28 July 2025 Somwar Mesh, Vrash, Mithun, Kark Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार रविवार 28 जुलाई को सावन माह की शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि रहेगी।ऐसे में बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

सोमवार 28 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं मेष, वर्ष, मिथुन, कर्क राशि का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज रविवार 28 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

मेष राशि (Aries) का दैनिक राशिफल

मेष राशि वालों को आज हेल्थ पर खास ध्यान देने की जरूरत है। अपनी एनर्जी को सही जगह लगाएं। इनवेस्टमेंट में धैर्य रखना आपके लिए अच्छा रहेगा। कई दिनों की नौकरी की तलाश आज खत्म हो सकती है।

परिवार की वजह से लव लाइफ में दिक्कतें हो सकती हैं। घर में कोई कार्यक्रम हो सकता है, इससे घर का माहौल अच्छा रहेगा। दुर्घटना के योग हैं, सावधान रहें। भगवान की पूजा में शमी के 7 पत्ते चढ़ाएं।

Advertisment

वृष राशि (Taurus) दैनिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों और मौज-मस्ती से भरा रहेगा। भाई-बहनों का साथ मिलेगा और नए काम या बिजनेस शुरू करने के योग हैं। खिलाड़ियों के लिए समय अच्छा है और मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। दोस्तों और परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा और विदेश यात्रा का अवसर भी मिल सकता है।

बिजनेस में तेजी आएगी और सक्सेस मिलेगी, लेकिन मां की हेल्थ को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है। करियर के लिहाज से दिन अच्छा है और प्रेम की तलाश पूरी हो सकती है। किसी दोस्त की मदद के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है। आज पीली चीजों का दान करना शुभ रहेगा।

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन थोड़ा सुस्त रह सकता है, लेकिन नए दोस्त बन सकते हैं। दिन में कोई बड़ी हलचल नहीं होगी, लेकिन चारों तरफ से धन लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में किसी शुभ कार्य से मन खुश रहेगा और अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे उत्साह बढ़ेगा।

Advertisment

जमीन खरीदने का विचार टालना बेहतर रहेगा और हेल्थ को लेकर सतर्क रहें, अस्पताल जाना पड़ सकता है। ट्रांसपोर्ट से जुड़े कामों में लाभ मिलेगा और लव-लाइफ में साथी से नई एनर्जी मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई के लिए पॉजिटिव माहौल बनाएंगे। आज इलायची खाकर घर से निकलें।

कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा और नौकरी और बिजनेस से अच्छा लाभ मिलेगा, खासकर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और फुटवियर से जुड़े लोगों को फायदा होगा। अचानक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है और आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे। शादीशुदा जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और शादी की बात तय हो सकती है। सेहत ठीक रहेगी, लेकिन गाड़ी संभाल के चलाएं, वरना चोट लग सकती है। आज भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: सिंह वालों को होगा धन लाभ, वृश्चिक वालों को मिलेगा जीवनसाथी, पढ़ें कन्या-तुला का दैनिक राशिफल

hindi news daily horoscope mithun rashi Aaj ka rashifal आज का राशिफल mesh rashi दैनिक राशिफल jyotish upay astrology in hindi Kark Rashi Monday horoscope vrash rashi राशिफल हिंदी में सोमवार राशिफल 28 जुलाई 2025 राशिफल राशिफल 28 जुलाई ज्योतिष उपाय 28 July 2025 horoscope मेष राशि राशिफल वृष राशि राशिफल मिथुन राशि राशिफल कर्क राशि राशिफल राशिफल समाचार राशिफल 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें