Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष को बड़ी डील लग सकती है हाथ, मिथुन को आर्थिक लाभ के योग, वृष कर्क का दैनिक राशिफल

aaj-ka-rashifal-27-may-2025-mangalvar-pratipada-tithi-daily-horoscope-Mesh Vrash Mithun Kark rashi-love-career-family-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal 7 June 2025 mesh vrash mithun kark

Aaj ka Rashifal 7 June 2025 mesh vrash mithun kark

Aaj ka Rashifal 27 May 2025 Pratipada Tithi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि (Pratipada Tithi) रहेगी। मंगलवार 27 मई का दिन राशि चक्र की  पहली चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

मंगलवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल  मेष, वृष, मिथुन , कर्क  का आज 27 मई का राशिफल (Today Horoscope)।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का दैनिक राशिफल

मेष राशि (Aries)- 27 मई 2025

मेष राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन शुभ रहेगा। 27 मई को आपको किसी काम से शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। मंगलवार को आपको आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में मांगलिक कार्य भी हो सकता है। हो सकता है परिवार में कोई नया मेहमान आए।

वृषभ राशि (Taurus)- 27 मई 2025

मंगलवार का दिन आपके लिए मिलाजुला असर दिखाएगा। इस दिन आपको पहले से सोचे समझे काम भी पूरे होंगे। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। परिवार में किसीमांगलिक कार्य के योग भी बनते दिख रहे हैं। यदि आप अविवाहित हैं तो आपके जीवन में विवाह के प्रस्ताव भी आ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा सतक रहें। किसी निर्णय को लेने से पहले थोड़ा सोच विचार जरूर कर लें।

Advertisment

मिथुन राशि (Gemini)- 27 मई 2025

मिथुन राशि वाले मंगलवार को परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। स्वास्थ्य आपका पहले से बेहतर रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में 27 मई को आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। 27 मई को आप नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है।

कर्क राशि (Cancer)- 27 मई 2025

मंगलवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। हो सकता है आप किसी खास काम के लिए शहर से बाहर जाएं। हालांकि इस दौरान आपको यात्रा संभलकर करनी है। कोर्ट केस यदि आपका पैंडिंग है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में आय के नए स्रोत बनने के योग हैं। परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। दिन खुशनुमा रहेगा।

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: मंगलवार को सिंह, ​कन्या वाले रहें संभलकर, तुला वाले खरीद सकते हैं नया वाहन, वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Advertisment

Weekly Horoscope: वृष-मिथुन-कर्क राशि को धन लाभ के योग, 26 मई से 1 जून किसके लिए लकी, पढ़ें मेष का साप्ताहिक राशिफल

Astrology Hindi News mangalvar pratipada-tithi-daily-horoscope mesh vrash mithun kark-rashi-love-career-family-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-27-may-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें