Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह वाले अनावश्यक खर्चों से बचें, कन्या के लिए दिन होगा लकी, तुला-वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 27 June 2025 Shukravar Ashadha Gupt Navratri Dwitiya Tithi Day 2 Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह वाले अनावश्यक खर्चों से बचें, कन्या के लिए दिन होगा लकी, तुला-वृश्चिक का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-27-june-2025-shukravar-ashadha-gupt-navratri-dwitiya-tithi-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-love-career-family-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--27-June--singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--27-June--singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 27 June 2025 Shukravar  Ashadha Gupt Navratri Dwitiya Tithi Day 2 Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope:  शुक्रवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की  द्वितीया  तिथि ( Dwitiya Tithi) रहेगी। शुक्रवार 27 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

Advertisment

27 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri Day 2)  की शुरुआत हो रही है। चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक

के आज 27 जून का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल 27 जून

सिंह राशि वालों के लिए उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आपके काम की सराहना होगी। यदि आप व्यापारी हैं तो साझेदारी से जुड़े कामों में कोई भी निर्णय लेने से पहले सौ बार सोचना होगा।

अनावश्यक उधारी से बचने की सलाह आपको दी जा रही है। नींद की कमी के चलते थकान महसूस हो सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको आत्मनिर्भर बनना होगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपको दिन टेंशन दे सकता है।

Advertisment

संतान को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। सूर्य के प्रभाव से आपका आत्मबल बढ़ा रहेगा। आप अगर तांबे के लोटे से सूर्य को जल देंगे तो आपका भाग्य अच्छा साथ देगा। लकी कलर आपका सुनहरा रहेगा।

Aaj ka Rashifal: धनु को सरकारी नौकरी के योग, शनि देव को काले तिल चढ़ाने से बनेंगे मकर के काम, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल 27 जून

कन्या राशि वालों को करियर में लाभ होगा। आपको अत्यधिक परिश्रम करने से अनुकूल फल मिलेगा। यदि आप व्यापारी है तो आपको धन मिलने के योग बन रहे हैं। शुक्रवार को आपकी आय बढ़ेगी लेकिन आपको खर्च संतुलित रखने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

थकावट के बावजूद आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको उच्च शिक्षा के अवसर बनते दिख रहे हैं। यदि आप लव लाइफ में हैं तो लवर से मतभेद हो सकता है। बुध के प्रभाव से आपको व्यावहारिक बनना होगा। गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से लाभ होगा। 27 जून को आपका लकी रंग फिरोजी और लकी नंबर 3 रहेगा।

Weekly Horoscope: धनु की कुंडली में बना वासुकि कालसर्प योग, राम रक्षा स्त्रोत से बनेंगे किसके काम, मकर, कुंभ मीन का हाल

तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल 27 जून

तुला राशि वालों के लिए 27 जून का दिन करियर में लाभ दिलाएगा। प्रमोशन के योग बनते दिख रहे हैं। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आप व्याापारी हैं तो आपको सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी जा रही है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा। आमदनी स्थिर रहेगी हालांकि खर्चों पर लगाम करने की सलाह आपको दी जा रही है। आंखों या त्वचा संबंधी रोगों से परेशानी हो सकती है।

Advertisment

विद्यार्थी हैं तो आपको कला और रचनात्मक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। लव लाइफ में है। तो आप रोमांटिक रहेंगे। आपके संबंध मजबूत होंगे पर आपको अहं से बचने की सलाह दी जा रही है। शुक्र और राहु के योग से आपका मोह चीजों में बढ़ सकता है। अगर आप शुक्रवार को देवी मां को गुलाब अर्पित करेंगे तो आपको लाभ होगा। आपका शुक्रवार को लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 7 रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल 27 जून

वृश्चिक राशि वालों की शुक्रवार को नेतृत्व क्षमता निखरेगी जिससे आपके करियर में उछाल आएगा। टीम पर आपकी पकड़ मजबूत होगी। यदि आप व्यापारी हैं तो जोखिम वाले निवेश करने से लाभ के योग बन रहे हैं हालांकि आपको सावधान बरतने की सलाह दी जा रही हैं। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। पुराना उधार दिया पैसा आपको मिल सकता है।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें आपको गुप्त रोग परेशान कर सकते हैं पाचन संबंधी समस्या आपको हो रही है। शोध या गूढ़ विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी।

लव लाइफ में हैं तो आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। मंगल और केतु एक साथ प्रभाव आपका साहस बढ़ाएगा। मंगलवार को मंदिर में लाल झंडा लगाने से लाभ होगा। शुक्रवार को आपका लकी कलर मैरून और लकी नंबर 9 रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु के करियर में आएगा उछाल, मकर को ऑफिस में यादगार होगा दिन, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

strology-hindi-news Singh kanya tula vrashchik rashi-love-career-family-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-27-june-2025 shukravar ashadha-gupt-navratri-dwitiya-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें