Advertisment

Aaj ka Rashifal:सिंह को ऑफिस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, वृश्चिक को करियर में सफलता के योग, कन्या तुला दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 27 August 2025 Budhvar Ganesh Chaturthi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह को ऑफिस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, वृश्चिक को करियर में सफलता के योग, कन्या तुला दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-27-august-2025-budhvar-ganesh-chaturthi-daily-horoscope-singh kanya tula vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds/

author-image
Preeti Dwivedi
aaj-ka-Rashifal-27-August-Ganesh Chaturthi singh-kanya-tula-vrashchik--Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

aaj-ka-Rashifal-27-August-Ganesh Chaturthi singh-kanya-tula-vrashchik--Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

Aaj ka Rashifal 27 August 2025 Budhvar Ganesh Chaturthi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार  बुधवार 27  अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष, चतुर्थी  तिथि रहेगी। इसे गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन से 10 दिनी गणेश उत्सव शुरू हो जाएंगे।

Advertisment

ऐसे में बुधवार 27 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope )

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

सिंह राशि वालों को करियरमें सफलता पाने के लिए बड़ों का सहयोग मिलेगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपको ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में कोई नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है।

राजनीतिक संबंध आपको लाभ दे सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको अटका पैसा वापस मिल सकता है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आप पार्टनर के साथ पल बिताएंगे।

Advertisment

गणेश चतुर्थी के दिन ज्योतिषीय उपाय में आपको सूर्य को जल अर्पित करने की सलाह दी जा रही है। 27 अगस्त के लिए आपका लकी कलर गोल्डन और लकी नंबर 3 रहेगा।

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

​कन्या राशि वालों के लिए बुधवार का दिन थोड़ा थकावट लेकर आएगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो ऑफिस में आप पर काम का दबाव रहेगा। ऐसे में सहयोगियों से तालमेल बनाकर चलने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यावसायिक सफलता मिलेगी। जिससे माता-पिता प्रसन्न होंगे। आर्थिक मामलों में आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा। अपनी जरूरतों को प्राथमिकता देना होगी।

स्कूल का प्रोजेक्ट पूरा करने में भाई-बहन या टीचर की मदद ले पाएंगे। पारिवार के साथ सामंजस्य बनाकर चलना होगा। 27 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको गाय को हरी घास खिलाने से फायदा होगा। गणेश चतुर्थी के दिन के लिए आपका लकी कलर नीला और लकी नंबर 4 रहेगा।

Advertisment

तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

तुला राशि वालों को करियर के ​लिहाज से दिन तरक्की दिलाने वाला होगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। बुधवार को आपको व्यापार में अटका वापस मिल सकता है। आर्थिक मामलों में सुख-सुविधा की वस्तुओं पर खर्च करेंगे।

आपकी सलाह बच्चों को सफलता दिलाएगी। पारिवारिक रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। गणेश चतुर्थी के ज्योतिषीय उपाय में आपको 27 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी कन्या को मिठाई खिलाने की सलाह दी जा रही है।

बुधवार के लिए आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 7 रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

वृश्चिक राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी। काम समय पर पूरे हो सकते हैं। समाज में आपकी छवि सुधरेगी। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यवसाय में लाभ की स्थिति के संकेत मिल रहे हैं। परिवार पर धन खर्च हो सकता है।

Advertisment

यदि आप टीचर हैं तो दिन व्यस्तता भरा रहेगा। आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है।

27 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी बुजुर्ग की सेवा करने से लाभ होगा। गणेश चतुर्थी पर आपका लकी कलर लाल और लकी नंबर 9 रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: गणेशजी की कृपा से धनु का मिलेगा अटका पैसा, मकर को बिजनेस में लाभ के योग, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-27-august-2025 -budhvar-Ganesh Chaturthi daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें